विधवा एवं असहाय सहायता को शुरू कराएंगे माथुर वैश्य महासभा के अंतरिम अध्यक्ष
आगरा, 13 जुलाई। अखिल भारतीय माधुर वैश्य महासभा में पदाधिकारियों में भले ही अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।
अवनीश कांत गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक मंडलीय परिषद के कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता के निवास पर एक बैठक हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दो ढाई वर्ष से बंद पड़ी विधवा एवं असहाय सहायता को इसी साल सितंबर माह से प्रारंभ किया जाएगा। जुलाई-अगस्त में उनकी पूरी लिस्ट तैयार कर ली जाएगी।
बैठक में कहा गया कि महासभा के संविधान के अनुसार अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी। दो जगह कानपुर एवं जयपुर शाखा सभा से आमंत्रण आ चुके हैं। कार्यसमिति की बैठक में महासभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में अंतरिम महामंत्री मनोज गुप्ता, अंतरिम कोषाध्यक्ष सीए सागर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, मंडलीय मंत्री अचल गुप्ता, अंतरिम अध्यक्ष सलाहकार विनोद सर्राफ, पूर्व महासभा अध्यक्ष राकेश कांट्रेक्टर, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, पूर्व महामंत्री कुलदीप गुप्ता, आर एन गुप्ता, कैला देवी भवन के मंत्री मुकेश गुप्ता, नेशनल चैंबर आगरा के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, समाजसेवी बाबू रोशन लाल गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, राकेश गुप्ता, विनय गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार मई वाले, दिलीप गिंदोलिया, अनिल गुप्ता, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments