ससुरालीजनों ने घर में लगाए ताले, दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी गर्भवती महिला

आगरा, 12 जुलाई। थाना शाहगंज क्षेत्र में ससुरालीजनों से विवाद होने पर एक गर्भवती महिला अपने दो बच्चों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गई। इससे सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस महिला को थाने ले आई। ससुरालीजनों को बुलाकर विवाद के निपटारे के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि विवाद न सुलझने पर मुकदमा दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
महिला का आरोप है कि पति का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा है और ससुरालीजन उसकी दूसरी शादी करना चाहते हैं। जबकि ससुरालीजन महिला पर आए दिन झगड़ने का आरोप लगाते हैं। वे उसे दूसरा घर देने को तैयार हैं, लेकिन महिला पुराने घर में ही रहना चाहती है।
घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे की है, जब शाहगंज में भोगीपुरा पुलिस चौकी से थोड़ी दूर गर्भवती महिला ज्योति अपने दो बच्चों सहित सड़क पर धरने पर बैठ गई। ज्योति का पति मोहन चूड़ियों की दुकान करता है। ज्योति का कहना था कि वह मायके गई हुई थी, वापस आई तो पति मोहन और ससुरालीजन उसे घर में नहीं घुसने दे रहे हैं। उसे और बच्चों को देख ससुरालीजन घर के ताले लगाकर चले गए। महिला का कहना है कि वह पुलिस अधिकारियों के पास भी हो आई, इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस मामले में थाना प्रभारी शाहगंज कुशलपाल सिंह ने बताया कि महिला का ससुरालीजनों से विवाद चल रहा है। सास-ससुर यह कहकर उसे अपने साथ नहीं रखना चाहते कि महिला झगड़ालू प्रवृत्ति की है और उन्हें भय है कि कभी भी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा सकती है। पति उसे दूसरा घर देने को तैयार है, लेकिन पत्नी दूसरे घर में जाना नहीं चाहती। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को समझा कर सहमति बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। समझौता न हो पाने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
__________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments