अखिलेश यादव के जन्म दिन पर लगाए पौधे, सुंदरकांड का पाठ

आगरा, 01 जुलाई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर सोमवार को भोगीपुरा ग्रीन हाउस में पौधे लगाए और 11 पौधे चंद्र शेखर शर्मा को दिए गए ताकि उनकी देखभाल करते रहें। कार्यक्रम में पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल चतुर्वेदी,  नीरजकांत, विजय चतुर्वेदी, अनवार खान, संजय माहौर, राजेश चौधरी, विनोद शर्मा आदि शामिल रहे।
उधर फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव का 51वां जन्मदिन सुंदरकाण्ड पाठ के साथ मनाया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव, राजपाल यादव, ममता टपलू, श्याम भोजवानी, अमीर सिंह फौजदार, विनय अग्रवाल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में प्रताप नगर स्थित आलोक नगर चौराहे पर अग्रसेन तिकोनिया पार्क में और आसपास के एरिया में 43 पौधे रोपे गए। उन्होंने एक से सात जुलाई तक 300 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
इस दौरान राहुल चतुर्वेदी पार्षद राजपाल यादव, सतीश चाहर, अनिल यादव, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments