Agra News: खबरें आगरा की.....

_____________________________________
अब थानों में बायोमैट्रिक मशीन से पुलिसकर्मियों की हाजिरी
आगरा। पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ के आदेश पर पुलिस लाइन के बाद अब थानों पर बायोमैट्रिक मशीन लगाई जा रही हैं। नगर जोन में पहली बायोमैट्रिक मशीन शुक्रवार को लोहामंडी थाने में लगाई गई। पुलिस नगर उपायुक्त नगर सूरज राय ने इसका शुभारंभ किया।
डीसीपी नगर ने बताया अब सभी पुलिसकर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। लेट आने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों को सुबह नौ बजे बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगानी होगी। ड्यूटी के निर्धारित समय से देरी से आने पर जबाव मांगा जाएगा। जबाव न मिलने कार्रवाई की जाएगी। 
______________________________________
आगरा की नम्रता गौतम ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग में जीते चार स्वर्ण
आगरा, 26 जुलाई। प्रदेश के इंदौर में 21 से 26 जुलाई तक हुई राष्ट्रीय मास्टर पुरुष एवम महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ताजनगरी की नम्रता गौतम ने चार स्वर्ण पदक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया।
नम्रता गौतम का चयन मोदीनगर जिला गाजियाबाद में संपन्न हुई उत्तर प्रदेश राज्य पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन करने के आधार पर किया गया था। नम्रता गौतम इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुकी हैं।
जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सुरेश महाजन, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नरेन्द्र कुमार, अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी एवं कोच सत्येंद्रेश्वरी किरन एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गिरीश कुमार, प्रदीप शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुभाष प्रताप, हर्षित ओबेरॉय, अशोक कुमार भदोरिया ने हर्ष व्यक्त किया।
_____________________________________
सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा बल्केश्वर मेला
आगरा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार 29 जुलाई को बल्केश्वर क्षेत्र में बल्केश्वर मेला समिति द्वारा मेले का आयोजन किया जाएगा। पूरा मेला सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। दुकानों के बाहर डस्टबिन लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर, खोया पाया केंद्र, ई टॉयलेट, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, भक्तों के लिए पेयजल और फल की व्यवस्था रहेगी।
यह जानकारी शुक्रवार को संतराम कृष्ण कन्या महाविद्यालय में मेला समिति के पदाधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर 2:00 बजे बल्केश्वर चौराहा पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल संयुक्त रूप से मेले का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष महेश निषाद, मुरारी लाल गोयल, गिर्राज बंसल समेत अनेक लोग मौजूद थे।
______________________________________
आरबीएस और आगरा कालेज शिक्षकों का गुरु वंदन समारोह 28 को
आगरा, 26 जुलाई। आर.बी.एस. कॉलेज तथा आगरा कॉलेज के सत्र 1977-78 के एम.एस-सी. (फाइनल) वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थीगण द्वारा अपने शिक्षकों के सम्मान में गुरु वंदन समारोह का आयोजन 28 जुलाई को सायं पांच बजे से रावकृष्ण पाल सिंह प्रेक्षागृह, राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। 
समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डी.पी. सिंह और डा. कृष्ण गोपाल (सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता सचिव, बलवंत एजूकेशन सोसाइटी युवराज अन्बरीश पाल सिंह करेंगे। इस अवसर पर आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व शिक्षकों का सम्मान भी किया जायेगा।
______________________________________
काव्य पाठ कर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि 
आगरा, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने काव्य गोष्ठी के माध्यम से 25 वर्ष पूर्व कारगिल की चोटी पर पाकिस्तानियों द्वारा कब्जे के प्रयास को अपने प्राणों की आहुति देकर अदम्य साहस के साथ मुक्त कराने वाले जांबाज भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
का आयोजन मुख्य परिसर‌ स्थित 
सेमिनार हॉल में हुई इस गोष्ठी में कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि कारगिल का युद्ध विश्व के सबसे ऊंचे और दुर्गम क्षेत्र में लड़े जाने वाला युद्ध था।
सार्जेंट आलोक सिंह,  सार्जेंट प्रशांत, सार्जेंट सुचेता, कैडेट हर्षिका, कैडेट शालू, कैडेट रोहित कर्दम, अमर प्रताप सिंह, सौरभ वर्मा, रिंकू, कृष्णा ने काव्य पाठ किया। गोष्ठी का संचालन अंडर ऑफिसर तरूशी सारस्वत एवं सार्जेंट अलीना ने किया। 
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments