Agra News: खबरें आगरा की....

______________________________________
कांग्रेसियों ने अनुराग ठाकुर का पुतला फूंका 
आगरा, 31 जुलाई। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में राजामंडी चौराहे पर कांग्रेसियों द्वारा अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया गया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। कांग्रेसजन संसद में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के प्रति की गई टिप्पणी के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
शहर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने देश में जातिगत जनगणना की मांग करने वालों का अपमान किया है। विभाजनकारी ताकतों को कांग्रेसजन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुतला दहन करने वालों में बुरहान शमशी, दीपक शर्मा, राजीव गुप्ता, ताहिर हुसैन, अर्सल अहमद, शारिक अब्बास, राकेश गंजोत्री, अमीर चंद जाटव आदि लोग मौजूद रहे।
______________________________________
सुदामा चरित का वर्णन, शुक देव पूजन 
आगरा, 31 जुलाई। खेरिया मोड़ स्थित किशोर मैरिज होम में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह में बुधवार को आचार्य कुलदीप कृष्ण ने श्री सुदामा चरित, शुक देव पूजन और विदाई दृष्टांत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता महाराज सिंह राजपूत, संदीप परिहार, जनसत्ता दल के शिक्षक सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। परीक्षित नारायण सिंह और लक्ष्मी देवी ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्था विमल सिकरवार, आदित्य सिंह सिकरवार, उदित शर्मा, रजत और विजेंद्र सिकरवार में संभाली।
______________________________________
रस्साकशी के ट्रायल्स में दो सौ खिलाड़ियों के भाग लिया
आगरा, 31 जुलाई। राष्ट्रीय रस्साकशी संघ के तत्वावधान में छह से आठ अगस्त तक मध्य रेलवे ग्राउंड पर रस्साकशी खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए जिला रस्साकशी संघ द्वारा आल सेंट स्कूल शमशाबाद रोड पर अंडर -13 बालिका एवं अंडर-15 बालिका वर्ग में चयन ट्रायल प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस दौरान एन के चक्रवर्ती प्रदेश महासचिव, संजय कुमार संयुक्त सचिव और किशन सिंह चाहर मौजूद रहे।
चयनित टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। ट्रायल के दौरान लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कियाएम दोनों ही वर्गों के लिए 20-20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। कैंप के माध्यम से मुख्य 10-10 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह राना, संयुक्त सचिव यासमीन अंजुम, सचिव पवन सिंह की देखरेख में पूरी हुई।
______________________________________
साहित्यिक चर्चा में शामिल हुईं लेखिका योजना जैन 
आगरा, 31 जुलाई। जीडी गोयनका स्कूल में बुधवार को हुई साहित्यिक चर्चा में जर्मनी से आईं 'बनारस मीट्स बर्लिन' पुस्तक की लेखिका डॉ. योजना जैन ने भाग लिया।
डॉ. योजना जैन ने स्कूल की लाइब्रेरी के लिए अंग्रेजी में लिखित 'बनारस मीट्स बर्लिन' के अलावा हिंदी में लिखित 'कागज पर फुदकती गिलहरियां' और 'इमली का चटकारा' पुस्तकें स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ को भेंट कीं। कार्यक्रम का समन्वय हिना वाधवा कुलश्रेष्ठ ने किया। संचालन प्रसिद्ध कवि पवन आगरी और राहुल अचलेश गुप्ता ने किया। पुनीत वशिष्ठ ने अतिथियों का स्वागत किया।
______________________________________
दौड़ पर बहस ऐसी बढ़ी कि गांव में हुई अंधाधुंध फायरिंग
आगरा, 31 जुलाई। थाना बमरौली कटारा के समोगर गांव में विगत आधी रात को ताबड़तोड़ गोलियां चलने से गांव में दहशत फैल गई। बताया गया है कि आठ दिन पहले गांव के दो युवकों में दौड़ को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में विगत रात्रि करीब 20 से 25 मिनट तक गोलियां चलती रहीं। ग्रामीणों का दावा है कि दोनों पक्षों से करीब 100 राउंड फायरिंग हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों ओर से करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चलीं।
फायरिंग की सूचना मिलते ही डीसीपी और एसीपी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। तनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने गांव में फोर्स तैनात कर दी है। बताया जा रहा है कि यह विवाद दो युवकों के चलते हुआ। पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है। दोनों पक्षों के आरोपी गांव से गायब हो गए हैं।
थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों पक्ष के बीच विवाद को देखते हुए पांच दिन पहले 27 लोगों को पाबंद किया गया था। दोनों पक्षों को चेतावनी भी दी गई थी। उस समय दोनों पक्षों की तरफ से किसी भी तरह का विवाद न होने देने का भरोसा दिया गया था।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments