Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 30 जुलाई। नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को आवास विकास कालोनी सेक्टर सात और भगवान टाकीज के आसपास से दर्जनों की संख्या में टिनशेड, खोखे व अन्य अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ दुकानदारों की तीखी झड़पें भी हुईं।
भगवान टाकीज स्थित कृपाल कालोनी के लोेगों ने नगर निगम में होने वाले मंगल दिवस में शिकायत की थी कि कालोनी के गेट के समक्ष शराब का ठेका होने के कारण तमाम लोगों ने वहां पर अपनी दुकानें बना ली हैं। इससे यहां से आने जाने वाले लोेगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं दुकानदारों ने खोखे और दुकानों के आगे बड़े बड़े टिनशेड भी लगा लिये हैं। इस पर प्रवर्तन प्रभारी डा अजय सिंह के नेतृत्व में टीम भगवान टाकीज पहुंची और कार्रवाई प्रांरभ की। जेसीबी के एक्शन में आते ही दुकानदारों ने हंगामा काटना प्रारंभ कर दिया। लेकिन उनके प्रयास विफल हो गये। जेसीबी की सहायता से अवैध दुकानों को हटाये जाने के साथ ही दुकानों के बाहर निकाली गयीं टिनशेड को तोड़ दिया गया। आसपास खड़े ठेल धकेल वालों को भी वहां से हटा दिया गया।
इसके अलावा प्रवर्तन दल ने सेक्टर सात आवास विकास कालोनी से सेक्टर आठ को जाने वाले मार्ग से भी अतिक्रमण हटवाये। जेसीबी की सहायता से नाले नालियों पर किये गये निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। यहां पर भी लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रवर्तन दल के सामने उनकी एक न चली।
________________________________________
आगरा, 30 जुलाई। खेरिया मोड़ पर किशोर मैरिज होम में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह के छठवे दिवस पर आचार्य कुलदीप कृष्ण ने गोपी उद्धव संवाद, रुक्मणि मंगल दृष्टांत प्रस्तुत किया गया।
भाजपा नेता कोमल सिंह सिकरवार, संदीप परिहार, जनसत्ता दल के शिक्षक सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह, रामकुमार परमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नारायण सिंह और लक्ष्मी देवी ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्था विमल सिकरवार, आदित्य सिंह सिकरवार, उदित शर्मा, रजत और विजेंद्र सिकरवार में संभाली।
________________________________________
आगरा, 30 जुलाई। पुष्प विहार कॉलोनी गेट के पास, टी.पी. नगर में स्थित माँ कैला देवी चामण माता मन्दिर ट्रस्ट पर माता की चौकी और भंडारे का आयोजन किया गया।
माता की चौकी में आये हुए सभी भक्तगणों का राजकुमार खण्डेलवाल, प्रदीप पुरी, विजय शर्मा, सतेंद्र चौधरी, प्रमोद खंडेलवाल, मनोज जैन, चिराग पुरी, दिनेश कुंद्रा, रोहित तलवार आदि ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। सुबह ग्यारह बजे से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा।
________________________________________
आगरा। आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सामा का मंगलवार को हींग की मंडी स्थिति फैडरेशन कार्यालय में पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में अनिल लाल, घनश्यामदास रोहरा, दिलीप खुबचंदानी, नरेन्द्र कश्यप, रमेश मुंजाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, अजय महाजन, शोभाराम पुरसनानी, तिलक राज महाजन, गोवर्धन सोनेजा, हरीश बनजानी, सुनील विज, राजेश, चंचल पारवानी, परमानन्द शामिल थे।
________________________________________
आगरा, 30 जुलाई। थाना मलपुरा क्षेत्र में प्रिंसढाबे पर खाना खाने आए स्कॉर्पियो सवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर एसीपी सैंया और मलपुरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
बताया गया है कि ग्वालियर के कस्बा रमऊआ निवासी शैलू अपने पिता पंजाब सिंह का इलाज करा कर दिल्ली से ग्वालियर जा रहे थे। उनके साथ में उनके मित्र सचिन और राहुल भी थे। वे देर रात प्रिंस ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके। सचिन खाना खाकर स्कॉर्पियो में बैठ गया। शैलू और राहुल खाना खा रहे थे। सचिन जैसे ही गाड़ी में बैठा पहले से घात लगाए बैठे तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी। एक गोली स्कॉर्पियो के आगे के शीशे में लगी। गोली चलते ही सचिन गाड़ी से बाहर निकाल कर भागने लगा। हमलावर भी सचिन के पीछे दौड़े और कुछ दूरी पर जाकर सचिन को पीछे से गोली मार दी, जो उसकी कमर में लगी।
घायल सचिन ग्वालियर के सिरोल का रहने वाला है। गोली चलने से ढाबे पर भगदड़ मच गई। हमलावर हथियार लहराते हुए ग्वालियर की ओर भाग निकले। थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
________________________________________
आगरा, 30 जुलाई। कुछ कोचिंग संचालक अपना प्रचार करने के लिए दीवारों पर पोस्टर चिपका कर शहर की सुंदरता को पलीता लगा रहे हैं। ऐसे ही एक कोचिंग संचालक से बीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
मंगलवार की सुबह भगवान टाकीज के आसपास निगम की प्रवर्तन टीम ने जेडएसओ राजीव बालियान के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस दौरान दीवारों पर पोस्टर चिपकाने पर एसडी कोचिंग कैम्पस के संचालक सत्यवीर चौधरी पर कार्रवाई करते हुए उससे बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
कार्यवाही का पता चलने पर हालांकि अन्य कोचिंग संचालक अपने प्रतिष्ठानों के ताले लगाकर फरार हो गये। इस दौरान जेडएसओ राजीव बालियान ने एसके कैरियर क्लासेज के संचालक संत कुमार को भी इस संबंध में सचेत किया।
लायर्स कालोनी में टंकी के निकट खाली स्थान पर लोडर में भरकर लाये गये कूड़े को डालने पर निगम की टीम ने लोडर चालक पर चार हजार रुपये का का जुर्माना लगाया है। उसे चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालते पाया गया तो उसके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments