Agra News: खबरें आगरा की...

यमुना का भी टाइम आएगा, धैर्य रखें: जलपुरुष राजेंद्र सिंह
आगरा, 03 जुलाई। जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने बुधवार को यहां यमुना किनारे विशेष आरती समारोह में भाग लेते हुए यमुना नदी की बदहाली और सरकारी बेरुखी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने रिवर कनेक्ट कैंपेन सदस्यों को आश्वस्त किया कि यमुना का भी टाइम आएगा और ब्रज मंडल की जीवन रेखा फिर से अपने खोए गौरव को प्राप्त करेगी।
राजेंद्र सिंह ने कहा कि देश में पर्यावरण और नदियों के प्रति घोर उदासीनता परेशानी का सबब है। समय आ गया है कि आमजन अभियान से जुड़ें और नदियों के संरक्षण के लिए प्रशासन पर दवाब बढ़ाएं। संस्कृतियां और सभ्यताएं नदियों के तटों पर ही फली फूली हैं। 
रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने जल पुरुष का सम्मान करते हुए सरकार से एक राष्ट्रीय नदी नीति बनाने की मांग की। डा देवाशीष भट्टाचार्य ने धन्यवाद देते हुए कहा कि निरंतर दवाब बनाने से ही सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के नदी सफाई के आदेशों का पालन हो सकेगा। इस अवसर पर आनंद राय, राजीव गुप्ता, चतुर्भुज तिवारी, राहुल राज, जगन प्रसाद तेहेरिया, शाहतोष गौतम, मीरा खंडेलवाल, पद्मिनी अय्यर, मुकुल पांडे, गोपाल सिंह, अंकुश दवे आदि उपस्थित रहे।
__________________________________________
कीर्तन करते दिया रथयात्रा का निमंत्रण 
आगरा। मृदंग और मंजीरों के कीर्तन पर झूमते भक्तजन। सिर पर विराजमान श्रीजगन्नाथजी, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के विग्रह स्वरूप। श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए श्रीहरि के बुलावे को इस्कॉन मंदिर के भक्तों ने शहर भर के श्रद्धालुओं के पास श्रद्धा-भाव से पहुंचाया। मृदंग और मंजीरे हरे राम हरे रामा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे... का कीर्तन करते हुए शहर के पुराने बाजार में आमंत्रण यात्रा निकाली गई। सिंधी बाजार पीपल वाले गेट से प्रारम्भ हुई आमंत्रण यात्रा ने फब्बारा, किनारी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट होते हुए बेलनगंज तिराहे पर विश्राम लिया। 
इस्कान मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप के नेतृत्व में राहुल बंसल, गौरव बंसल, विमल नयन फतेहपुरिया, सुशील अग्रवाल, अखिल बंसल, विकास बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 
__________________________________________
योग को एशियाई खेलों में सम्मिलित किए जाने पर खिलाड़ियों में हर्ष 
आगरा, 03 जुलाई। योगासन आगरा के अध्यक्ष रीनेश मित्तल ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष उड़नपरी पीटी उषा के पत्र से ज्ञात हुआ है कि योगासन को एशियाई खेलों में सम्मिलित कर लिया गया है। वर्ष 2026 के जापान के नागौया में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में इसे प्रदर्शन खेल के रूप में सम्मिलित किया जाएगा, जबकि 2030 में दोहा कतर में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में से पूरे प्रति योगात्मक कॉम्पिटेटिव खेलों के रूप में सम्मिलित कर लिया जाएगा। 
इस फैसले पर आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह यादव, आगरा योगासन के अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल, सचिव रोहन चौधरी, आकाश चौधरी, सपना लवानिया, प्रियंका, नीमा सिंह, विधि, दीप्ति वर्मा आदि ने बधाई दी है।
__________________________________________
पालीवाल पार्क के गेट बंद कराए, जनविरोध पर खोले गए
आगरा, 03 जुलाई। उद्यान विकास समिति के पूर्व सदस्य प्रदीप खण्डेलवाल ने एक बयान में राजकीय उद्यान विभाग पर तुगलकी आदेश देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार को पालीवाल पार्क के प्रातः और सायं जनता के लिए निःशुल्क खुलने वाले दोनों बड़े गेट बंद करा दिए। बाद में जनविरोध पर इन्हें खोला गया।
बयान में कहा गया है कि उद्यान विभाग ने लोगों द्वारा उद्यान को गन्दा करने का तर्क देते हुए यह निर्णय लिया था। खंडेलवाल ने कहा कि राजकीय उद्यान विकास समिति द्वारा वर्ष 2018 में सभी गेट बंद कराकर ये दोनो प्रवेश द्वार खोले गए थे।
उन्होंने कहा कि यदि उद्यान में कोई केजुअल्टी हो जाए तो छोटे गेट से कैसे निकास संभव होगा, सीनियर सिटीजन को कोई परेशानी हो जाए तो कैसे मेडिकल सहायता मिलेगी। बिना राजकीय उद्यान विकास समिति से प्रस्ताव पास कराए अधीक्षक कैसे तुगलकी आदेश मौखिक कर सकते हैं।
__________________________________________
रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव
आगरा, 03 जुलाई। आगरा-जयपुर रेलवे ट्रैक पर बिचपुरी के गांव नागर के समीप रेलवे ट्रैक पर बुधवार की सुबह एक युवक और युवती के शव देख सनसनी फैल गई। 
खेतों में काम कर रहे किसानों को सुबह लगभग नौ बजे इस बारे में पता लगा और दो घंटे बाद अछनेरा और जगदीशपुरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयपुर की तरफ से आ रही ट्रेन के सामने युवक और युवती ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगा दी और जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी हुई है।
__________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments