Agra News: खबरें आगरा की...

________________________________________
कल शाम और 31 को बाधित रहेगी जलापूर्ति
आगरा, 29 जुलाई। सचिव, प्रबन्धक जलकल विभाग ने अवगत कराया है कि शहर में 30 जुलाई की शाम एवं 31 जुलाई की प्रातःकाल व सायंकाल की गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि जलापूर्ति प्राप्त होने पर पेयजल का भण्डारण कर लें।
उन्होंने बताया कि गंगा नदी में अत्यधिक सिल्ट की मात्रा हो जाने के कारण अपर गंगा कैनाल एवं मध्य गंगा कैनाल को सोर्स से बन्द कर दिया गया है, जिसके कारण अपर गंगा कैनाल में डिस्चार्ज कम होने से बुलन्दशहर स्थित पालरा फाल से आगरा नगर की जलापूर्ति हेतु गंगाजल की मात्रा कम प्राप्त हो रही है। अपरिहार्य परिस्थिति में जलकल विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति किये जाने की व्यवस्था की गई है। टैंकरों से पेयजल प्राप्त करने के लिये जलकल विभाग के टोल-फ्री नम्बर 1800-2702722, कन्ट्रोल रूम न- 8192095401, वाट्सएप नं- 8192095212 व विनीत चौधरी, अवर अभियन्ता (मो-8192095732) से सम्पर्क किया जा सकता है।
________________________________________
भाजपा ने की केंद्रीय बजट की तारीफ
आगरा, 29 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई ने महाजन भवन जयपुर हाउस में संगोष्ठी कर केंद्र में अपनी सरकार द्वारा पेश आम बजट की तारीफ की और मोदी सरकार की दस साल की उपलब्धियों के बारे में बताया।
संगोष्ठी में कहा गया कि सरकार ने शिक्षा, नौजवानों को रोजगार, स्टाइपेंड, सरल बैंक लोन, महिलाओं को आरक्षण, सशक्तिकरण, किसानों की उन्नति और देश की अर्थव्यवस्था सुधारने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन देव अग्रवाल थे। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, विधायक जी एस धर्मेश, विधायक धर्मपाल सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक राहुल सागर, सह संयोजक रोहित कत्याल रहे। संगोष्ठी में हेमंत भोजवानी,राहुल सागर, डॉ यादवेंद्र शर्मा, राजकुमार गुप्ता, संजय अरोरा, महेश शर्मा, मनोज गर्ग, नवीन गौतम, गौरव राजावत आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
पावस काव्य-गोष्ठी में बही रसधार
आगरा, 29 जुलाई। साहित्य साधिका समिति की जुलाई माह की पावस-गोष्ठी सोमवार को नागरी प्रचारिणी सभा में हुई। अध्यक्षता डॉ.प्रभा गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि राजकुमारी चौहान और विशिष्ट अतिथि डॉ.नीलम भटनागर थीं। 
गोष्ठी में प्रेमचन्द की कहानी ‘मन्त्र' का पाठ डॉ.रमा रश्मि ने और ‘पंच परमेश्वर ‘कहानी का पाठ राजकुमारी चौहान ने किया। दूसरे सत्र में डॉ. सुषमा सिंह, यशोधरा यादव, नीलम रानी गुप्ता, डॉ.प्रभा गुप्ता और चारुमित्रा ने काव्यपाठ किया। संचालन यशोधरा यादव ने किया।
________________________________________
सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव कल
आगरा, 29 जुलाई। चुनाव अधिकारी सुरेश चंद जैन एवं किशन अग्रवाल की देखरेख में सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव 30 जुलाई मंगलवार को अपरान्ह तीन से पांच बजे के बीच होंगे। इस दौरान संस्था को आवंटित पार्क में आगामी सत्र के लिए मतदान के इंतजाम किए गए हैं। मतदान हेतु नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। मतदान के तुरन्त बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा विजयी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। यह जानकारी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने दी 
________________________________________
नंदोत्सव और गोवर्धन पूजा का वर्णन
आगरा, 29 जुलाई। खेरिया मोड़ स्थित किशोर मैरिज होम में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह  में सोमवार को आचार्य कुलदीप कृष्ण ने नंदोत्सव और गोवर्धन पूजा का वर्णन किया।
इस दौरान पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश और भाजपा महानगर  उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने व्यास पीठ का सम्मान किया। भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक सुखेंद्र सिंह, जनसत्ता दल के शिक्षक सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह भी उपस्थित रहे। परीक्षित नारायण सिंह और लक्ष्मी देवी ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्था विमल सिकरवार, आदित्य सिंह सिकरवार, उदित शर्मा, रजत और विजेंद्र सिकरवार ने संभाली।
________________________________________
पौधारोपण अभियान चलाएगा नेशनल चैम्बर
आगरा, 29 जुलाई। नेशनल चैंबर भवन में सोमवार को हुई पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ की बैठक में शहर की मल्टीस्टोरी कालोनियों में एवं अन्य पार्कों में पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि चैम्बर एसटीपीआई शास्त्रीपुरम में सघन पौधारोपण करेगा। 
बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने की और संचालन पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल ने किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इस दौरान कालिन्दी विहार स्थित खत्ताघर के सौंदर्यीकरण और शास्त्रीपुरम जलाशय योजना पर भी चर्चा हुई। बैठक में सुशील बंसल, राजीव सक्सेना, मनोज अग्रवाल, नीरज गुप्ता, महेश वार्ष्णेय, जय किशन गुप्ता, अनिल गोयल भी उपस्थित थे।
________________________________________
किसान पेट के बल लेटते हुए पहुंचे मंडलायुक्त कार्यालय
आगरा, 29 जुलाई। लैंड पार्सल और इनर रिंग रोड के नाम पर अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे को लेकर किसान सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय तक सड़क पर पेट के बल लेटते हुए गए। उन्होंने मांग की कि भूमि अधिग्रहण में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच हो और किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जाए।
किसानों ने मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। उनका कहना था कि उनकी मांगों पर तीन दिन में फैसला नहीं लिया गया तो किसान फिर से घुटनों के बल चलते हुए मंडलायुक्त के आवास तक जाएंगे। यहां पर सुनवाई नहीं हुई तो लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे।
प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में मंडलायुक्त के आदेश पर भूमि अधिग्रहण घोटाला करने वालों खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन इस 126 करोड़ के घोटाले की जांच में आज तक कोई प्रगति नहीं हुई। 
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments