Agra News: खबरें आगरा की.....

_______________________________________
स्मार्ट हैल्थ सेंटर ने जटपुरा में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
आगरा, 28 जुलाई। स्मार्ट हैल्थ सेंटर नगर निगम द्वारा आकृति पब्लिक स्कूल जटपुरा लोहामण्डी पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें 70 से अधिक लोगों ने अपनी खून की जाँच करवाई। शिविर का शुभारंभ पार्षद शरद चौहान ने किया।
स्मार्ट हैल्थ सेंटर द्वारा प्रत्येक रविवार को मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम जनता के लिये सरकारी दरों से भी कम पर सभी प्रकार की खून और पेशाब की जाँच की जा रही है।
स्मार्ट हैल्थ सेंटर द्वारा अपने चारों सेंटर नगर निगम, गधापाड़ा, हनुमान मन्दिर क्रोसिंग खंदारी और सेंट्रल पार्क आवास विकास पर भी ये सभी जांचें नियमित रूप से की जा रही है। स्मार्ट हैल्थ सेंटर नगर निगम पर पैथोलाजी सुविधा के अतिरिक्त बहुत ही सामान्य दरों पर समस्त प्रकार के दांतों का इलाज वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा, नजर और धूप के चश्मे सस्ती दरों पर, वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा ओपीडी मात्र 100 रु में और सभी प्रकार की दवाइयाँ 20 से 70 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध हैं।
_______________________________________
फेसबुक कमेंट को लेकर दो पक्षों में मारपीट 
आगरा, 28 जुलाई। फतेहपुर सीकरी में शनिवार की रात बाईपास मोड़ पर दो पक्षों के लोगों में फेसबुक कमेंट को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 
घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक पक्ष के आकाश, बबलू, पुष्पेंद्र एवं दूसरे पक्ष के मुकेश, सुरेंद्र एवं चोटिल हुए मनीष को हिरासत में लिया। इन लोगों की एक कार व चार बाइक को भी अपने कब्जे में ली है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए छह में से पांच लोगों के अलावा अशोक, नरेश, चिंटू, देव, मानु व कुशल 11 लोगों के खिलाफ बलवा, लोक शांति भंग व 7 सीएल एक्ट समेत संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। 
_______________________________________
परिचय सम्मेलन व विवाह समारोह पर चर्चा
आगरा, 28 जुलाई। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बैठक हुई, जिसमें परिचय सम्मेलन व विवाह समारोह पर चर्चा हुई साथ ही संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। अनेक लोगों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
बैठक में सुरेश चंद शर्मा, पवन समाधिया, योगेश लवानियाँ, अमित शर्मा आरके पाठक, अरविंद पचौरी, धीरज, अमित, मंजू शर्मा, सतीश पंडित, आचार्य उमाशंकर शर्मा, पुरुषोत्तम उपाध्याय, अंकुर पंडित, प्रशान्त गौतम, विशाल शर्मा, के. एल लवानियाँ, यतीश लवानियाँ, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
शवों के घुटनों की सर्जरी कर दे रहे प्रशिक्षण 
आगरा, 28 जुलाई। ऑर्थोपेडिक सोसाइटी की ओर से एसएन मेडिकल कॉलेज में कैडेवरिक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पहली बार कैडेवरिक वर्कशॉप की जा रही है। इसमें शवों पर घुटनों की सर्जरी की लेटेस्ट तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अमृत गोयल ने बताया कि वर्कशॉप में देश भर से 150 से अधिक चिकित्सक शामिल हुए। यहां पर शवों पर स्पोर्ट्स सर्जरी, लिगामेंट सर्जरी समेत घुटनों की अन्य बीमारियों के इलाज और ऑपरेशन की नई तकनीकी के बारे में प्रशिक्षण दिया। शवों पर ट्रायल के बाद मॉडल पर यह प्रयोग किया जाएगा। इसके बाद मरीज पर यह तकनीक उपयोग में लाई जाएगी। आयोजन सचिव डॉक्टर बृजेश शर्मा और डॉ. रजत कपूर ने बताया कि इस तकनीकी से चिकित्सकों को भी लेटेस्ट तकनीकी बारे में जानकारी मिलेगी और मरीजों में घुटने से जुड़ी बीमारियों का सफल ऑपरेशन हो सकेगा, जिससे उन्हें भविष्य में परेशानी कम होगी।
_______________________________________
रस्साकशी पर हुई तकनीकी कार्यशाला 
आगरा, 28 जुलाई। आर एस पब्लिक स्कूल सिकंदरा में जिला रस्साकशी संघ के तत्वावधान में रविवार को तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों को रस्साकशी खेल से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन एन के चक्रवर्ती (महासचिव उत्तर प्रदेश रस्साकसी संघ), त्रिलोक सिंह राणा (अध्यक्ष जिला रस्साकशी संघ), सुमन लता यादव (उपाध्यक्ष जिला रस्शाकशी संघ), डॉ वी के यादव ने संयुक्त रूप से किया।
रस्साकशी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 से 8 अगस्त के मध्य आगरा में खेली जाएगी उसमें भाग लेने के लिए अंडर/13 एवं अंडर/15 बालिका वर्ग की उत्तर प्रदेश की टीमों के चयन ट्रायल 31 जुलाई को प्रातः नौ बजे से ऑल ऑल सेंट स्कूल शमशाबाद रोड पर होंगे। कार्यशाला में देवेंद्र बघेल, अतुल उपाध्याय, यासमीन अंजुम, संदीप चौधरी, अजय सोलंकी, राजमणि सिंह, सार्थक यादव एवं हिमांशु यादव उपस्थित रहे। संचालन देवश्री रुद्र द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जिला रस्साकशी संघ के सचिव पवन सिंह ने किया।
_______________________________________
संस्कार भारती चार अगस्त को मनायेगी हरियाली तीज महोत्सव
आगरा, 28 जुलाई। संस्कार भारती, आगरा पश्चिम "प्रताप" द्वारा उन्नीसवां हरियाली तीज महोत्सव श्री बुर्जी वाला मन्दिर, प्रतापनगर जयपुर हाउस पर चार अगस्त को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी  संस्कार भारती के अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने विश्व संवाद केंद्र पर आमन्त्रण पत्र के लोकार्पण में दी।
तीज महोत्सव प्रभारी नीरज अग्रवाल ने कहा कि मेले में शाम को पांच बजे से महिलाओं की आठ टीमों द्वारा सामूहिक रूप से लोकगीतों और मल्हारों का गायन किया जाएगा। मल्हार प्रस्तुति संयोजक बबिता पाठक हैं। संयोजक इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल तथा मेंहदी रचायो प्रतियोगिता की संयोजक कविता सिंघल ने बताया कि दोपहर दो बजे से तीन आयु वर्गों में मेंहदी रचायो प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता की संयोजिका डा अंशु अग्रवाल ने बताया कि हरे रंग के भारतीय परिधानों में विवाहित बहिनें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। महामंत्री ओम स्वरुप गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर संगीतकार गजेन्द्र सिंह चौहान और प्रतिभा केशव तलेगांवकर को सम्मानित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय मंत्री डा मनोज कुमार पचौरी, राजीव सिंघल, प्रदीप सिंघल, श्याम तिवारी, लोकेश पाठक आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट में हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम 
आगरा, 28 जुलाई। बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट, बिचपुरी में शनिवार को नवीन सत्र 2024-2025 में प्रवेश लेने वाली समस्त छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सीमा भदौरिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड में सलाहकार डॉ ओमवीर सिंह थे। उन्होंने बताया कि एक मजबूत कौशल प्रशिक्षण के साथ कृषि, कृषि व्यवसाय, लघु उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण और बहुत से क्षेत्रों में मूल्यवान योगदान दे सकते हैं।
संबंधित विभागों के समस्त शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विषय में जानकारी दी। प्रो एन के सिंह , प्रो सुनील बाबू प्रो पी के सिंह, डॉ सुभाष, डॉ. सूरजमुखी, डॉ भंडारी , डॉ देवेन्द्र, रोशन, लक्ष्मी, सीमा यादव आदि मौजूद रहीं।
_______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments