Agra News: खबरें आगरा की...

________________________________________
लोहामंडी पुलिस ने 22 किलो गांजे समेत तीन दबोचे 
आगरा, 27 जुलाई। थाना लोहामंडी पुलिस ने शनिवार की दोपहर कोठी मीना बाजार के पास तीन संदिग्धों को दबोचते हुए उनके पास से 21 किलो, 900 ग्राम गांजा बरामद किया। 
सहायक पुलिस आयुक्त लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान कोठी मीना बाजार के पास बनी जूता प्रदर्शनी की बिल्डिंग के बगल में तीन संदिग्ध दिखाई दिए। जब पुलिसकर्मियों ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि वे ट्रांसपोर्टर हैं। इसी की आड़ में गांजे की तस्करी करते हैं। तीनों अभियुक्तों से पुलिस ने 21 किलो 900 ग्राम गांजा और चार मोबाइल फोन बरामद किए। ये बदमाश अलीगढ़ से आगरा और आसपास के क्षेत्रों में गांजे की सप्लाई करते थे। इनके नेटवर्क से कौन-कौन जुड़ा है, इसकी जांच की जा रही है। 
________________________________________
नगर निगम कार्यकारिणी में छह नए सदस्य 
आगरा, 27 जुलाई। नगर निगम में शनिवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई सदन की बैठक में छह नए कार्यकारिणी सदस्यों को निर्विरोध चुना गया। पांच भारतीय जनता पार्टी और एक बहुजन समाज पार्टी के पार्षदों को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। 
भाजपा से पार्षद गौरव शर्मा, अमित पटेल, आशीष सिंह, मुरारीलाल गोयल, मीनाक्षी वर्मा और बसपा से बंटी माहौर को चुना गया। बैठक में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल भी उपस्थित रहे। बीते दिनों नगर निगम कार्यकारिणी से छह सदस्यों पार्षद रवि मथुरिया, यशपाल सिंह, कप्तान सिंह, मंजू प्रजापति, सुधीर राठौर और अन्नू गुप्ता का कार्यकाल पूरा हो गया था। इन पदों को निर्विरोध भरा गया। 
________________________________________
आरोही करेगी चंडीगढ़ में अवार्ड्स नाइट
आगरा, 27 जुलाई। सामाजिक साहित्यिक संस्था आरोही द्वारा चंडीगढ़ में बेस्ट डांसर ऑफ़ ट्रॉय सिटी व आइकन्स ऑफ़ ट्राय सिटी अवार्ड्स नाइट का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों का ग्रैंडफिनाले तीन अगस्त को पंजाब कला भवन में आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी होंगे। इससे पहले टैगोर थिएटर में 31 जुलाई को  सेमीफाइनल होगा, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डेरा बस्सी रंजीत सिंह रंधावा होंगे।
संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉ. विजय किशोर बंसल की अध्यक्षता में होगा। चंडीगढ़ को ट्राय सिटी के नाम से जाना जाता है। ट्राय सिटी में 15 लोगों को अवार्ड देकर नवाज़ा जाएगा।
________________________________________
शमशाबाद में निजी अस्पताल सील, पैथोलोजी बंद कराई
आगरा, 27 जुलाई। कस्बा शमसाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए एक निजी अस्पताल गणपति हॉस्पिटल को सील कर दिया। संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस अस्पताल में गर्भपात कराने का ऑडियो विभाग को मिला था। 
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई छापेमारी के दौरान अस्पताल में दो प्रसूताओं का इलाज होता मिला। दोनों को सीएचसी में रेफर करते हुए अस्पताल पर सील लगा दी गई। बताया गया है की यह अस्पताल बिना लाइसेंस के चल रहा था। टीम को अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मिला। टीम ने प्रसूताओं से उनके नाम और पते पूछे। जानकारी ली कि किस डॉक्टर ने इलाज किया, किसने डिलीवरी कराई। हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक पैथोलॉजी लैब पर भी छापेमारी की। लैब में कोई डॉक्टर नहीं था। बिना डॉक्टर के संचालित इस लैब को बंद करा दिया। लैब संचालक को नोटिस दिया गया है। 
________________________________________
गंदगी पाये जाने पर दो कर्मचारियों का रोका वेतन
आगरा, 27 जुलाई । निरीक्षण के दौरान वार्ड 51 देवनगर में गंदगी मिलने पर सफाई नायक व एक सफाई मित्र का वेतन रोकने के आदेश दिये गये हैं। वहीं स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक को सफाई कराने के निर्देश दिये हैं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने दो दिन पूर्व इस वार्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को परखा था। वार्ड में जगह जगह सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए 24 घंटे के भीतर सफाई व्यवस्थ दुरुस्त करने के आदेश दिये थे। निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पता चला था कि वार्ड में कार्यरत सफाई नायक बॉबी नरवार व सफाई मित्र उमेश गैर हाजिर थे। उनके द्वारा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस पर अपर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने उक्त दोनों कर्मियों के वेतन को आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिये हैं। साथ दोनों कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये गये हैं।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments