Agra News: खबरें आगरा की.....

_______________________________________
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह शुरू
आगरा, 26 जुलाई। राम सिंह सिकरवार और श्री सुंदर सिंह शुक्रवार की स्मृति में खेरिया मोड़ स्थित किशोर मैरिज होम में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यहां रमन बिहारी सेवा संस्थान वृंदावन धाम से पधारे आचार्य कुलदीप कृष्ण  के मुखारविंदु से भागवत पाठ किया जा रहा है। 
गुरुवार को प्रातः कलश यात्रा का भ्रमण क्षेत्र में हुआ जिसमें सैंकड़ों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर परीक्षित नारायण सिंह और लक्ष्मी देवी विराजमान थी। कार्यक्रम की व्यवस्था विमल सिकरवार आदित्य सिंह सिकरवार दीपा, आरती, रितु , रजत और विजेंद्र सिकरवार में संभाली। 25जुलाई से हुई यह श्रीमद् भागवत कथा 31 जुलाई तक चलेगी। एक अगस्त को पूर्णाहुति और भंडारा होगा।
_______________________________________
संस्कार भारती ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर की काव्य गोष्ठी 
आगरा, 26 जुलाई। संस्कार भारती, आगरा पश्चिम "प्रताप" द्वारा नवम अरुणोदय काव्य गोष्ठी कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती की पूर्व संध्या पर श्रीराम मन्दिर, जयपुर हाउस पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि रविन्द्र वर्मा, अनिल अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, ओम स्वरूप गर्ग, कवि प्रभुदत्त उपाध्याय तथा कवि राकेश कुमार शर्मा निर्मल ने काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया.
इस अवसर पर रामायण वाचक योगेश चन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा "निर्मल," हरीश अग्रवाल "ढपोरशंख, वीणा अब्राहम सिंह, प्रभु दत्त उपाध्याय, कामेश मिश्रा "सनसनी," सुमन शर्मा, अलका अग्रवाल, रविन्द्र वर्मा, अजय कुमार शर्मा "अजेय," नूतन अग्रवाल "ज्योति," जितेन्द्र जिद्दी, चंद्रशेखर शर्मा, डा असीम आनन्द, रामेंद्र कुमार शर्मा "रवि", राजीव क्वात्रा आगरावासी, रविन्द्र शर्मा "रवि", आचार्य निर्मल (मथुरा), आदि ने काव्यपाठ किया। संचालन राकेश शर्मा निर्मल और ओम स्वरूप गर्ग ने किया। संयोजन नन्द नन्दन गर्ग प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने और धन्यवाद ज्ञापन महानगर कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल ने किया।
_______________________________________
परिक्रमा मार्ग को 24 घंटे में दुरुस्त करने के नगरायुक्त के आदेश
आगरा, 26 जुलाई। सावन के दूसरे सोमवार को लगने वाली नगर परिक्रमा को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गुरुवार दोपहर को परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। वनखंडी परिक्रमा मार्ग पर तीन स्थानों पर बरसात के कारण कटे मार्ग और गडढों को उन्होंने तत्काल सही कराने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिये।
नगर आयुक्त के आदेश के कुछ ही देर बाद नगर निगम के निर्माण विभाग ने दो जेसीबी लगाकर मार्ग को ठीक कराने का काम भी प्रारंभ कर दिया। वहीं दूसरी ओर नगर निगम पहली बार वन विभाग से सामंजस्य बिठाकर बनखंडी में परिक्रमा मार्ग पर अस्थाई रूप से लाइटिंग की व्यवस्था कराएगा। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नगरायुक्त ने कहा कि परिक्रमा और मेलों के दौरान दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग न करें इस पर खास नजर रखी जाए। मंदिरों के आसपास सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी तैनात किये जाएं। 
मंदिरों के आसपास मेलों के दौरान लगने वाली दुकानों पर गीले व सूखे कूड़े के लिए हर हाल में दुकानदार से डस्टविन रखवाई जाए। 
______________________________________
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन
आगरा, 26 जुलाई। यूथ हास्टल संजय प्लेस में गुरुवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि रवीन्द्र द्विवेदी मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने मनोज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, सोनी त्रिपाठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिन्दू महिला सभा महंत कनकेश्वरी काजल किन्नर अखिल भारत हिन्दू संत सभा, गोपाल सिंह चाहर के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संजय जाट को राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल सिंह चाहर को प्रदेश संयोजक बनाया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिंदू महासभा ने देश को प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा अनगिनत सांसद, विधायक दिये। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदू महासभा गुजरात इकाई के पदाधिकारी रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा हिंदू महासभा का कार्यकर्ता भूमि जेहाद, लव जेहाद के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़े।
कार्यक्रम में मीना दिवाकर मंडल अध्यक्ष, पूनम राठौर जिला प्रवक्ता, मीरा राठौर जिला अध्यक्ष महिला मंच, सपना वर्मा जिला सचिव महिलामंच, मनीष पंडित  मडंल अध्यक्ष, जितेन्द्र कुशवाह मंडल प्रभारी, हीरा लाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रमोद चौधरी उपाध्यक्ष युवा मंच, विपिन राठौर मंडल अध्यक्ष युवा, सौरभ शर्मा जिला अध्यक्ष, विशाल महानगर अध्यक्ष, दिनेश लाल कुशवाह वरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर, सत्यम महानगर सचिव, बाबू भाई महानगर सचिव, नंदू महानगर उपाध्यक्ष घोषित किये गये। कार्यक्रम का संचालन संजय जाट राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया।
_______________________________________
क्रान्तिकारी सूतैल जयंती समारोह में रवीश मिश्रा के भजनों पर झूमे लोग
आगरा, 26 जुलाई। क्रान्तिकारी रोशन लाल सूतैल की 108 वीं जयंती समारोह एवं भजन संध्या का शुभारंभ गुरूवार को संस्कृति भवन ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, विशिष्ट अतिथि आरएसएस ब्रज प्रांत के प्रांत सामाजिक सद्भाव प्रमुख हरि शंकर शर्मा, आगरा विभाग के प्रचारक आनंद ने किया। प्रख्यात भजन गायक विनोद अग्रवाल के शिष्य रवीश मिश्रा एवं साथी कलाकारों ने भजन संध्या में भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
समारोह में स्वतंत्रता सेनानी उल्फत सिंह चौहान 'निर्भय' की पौत्री डॉ. सुनीता चौहान, स्वतंत्रता सेनानी देवकी नन्‍दन विभव के पौत्र डॉ. सुशील गुप्ता, स्वतंत्रता सेनानी वासुदेव गुप्ता के पुत्र अशोक अग्रवाल, स्वतंत्रता सेनानी पं. प्यारे लाल गुरु, सरेंधी के पौत्र हरिओम शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद दौनेरिया के पुत्र अरविन्द दौनेरिया का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में  अर्चना सिंह, कवि पवन आगरी, संयोजक ब्रजेश कुमार सूतैल, सुमन सूतैल,  डॉ. शिवानी वशिष्ठ, डॉ. राम नाथ शर्मा, डॉ. शशि शिरोमणि, सुभाष उपाध्याय, नीरज शर्मा, नरेंद्र लवानिया, इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा, संयोजक ब्रजेश शर्मा, राजेश कुमारी, जयप्रकाश उपाध्याय, दिनेश शर्मा, अविनाश वर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।  संचालन रीनेश मित्तल ने किया। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments