Agra News: खबरें आगरा की....

________________________________________
बिना लाइसेंस चल रही पैथोलॉजी और अस्पताल को बंद कराया
आगरा, 23 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सैंया क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रही एक पैथोलॉजी और एक निजी अस्पताल को बंद करा दिया। 
नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानिया ने बताया कि यहां एक  मकान में शटर लगा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो देखा कि एक शटर के अंदर पूरा अस्पताल संचालित हो रहा था। बाहर सूर्यांश हॉस्पिटल का बोर्ड लगा था। अस्पताल को बंद करा दिया गया। यहां एक महिला भर्ती थी, उसे सीएचसी सैंया में भर्ती कराया गया। 
इसी तरह कृष्णा पैथोलॉजी लैब को भी बंद करा दिया गया है। पैथोलॉजी लैब पर भी लाइसेंस नहीं था। छापेमारी की सूचना मिलते ही क्षेत्र के कई छोटे अस्पताल संचालक अपने अस्पतालों को बंद कर भाग गए। 
________________________________________
दो बूरा फैक्ट्रियों को सीज किया गया 
आगरा, 23 जुला।  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मंगलवार को खेरागढ़ कस्बे में चमड़े की कतरन और कोयला जलाकर चलाई जा रही दो बूरा फैक्ट्रियों को सीज कर दिया। यहां चल रही भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया। 
एसडीएम संदीप यादव ने बताया कि दो बूरा फैक्ट्रियों दीनदयाल और गुरुजी बूरा इकाई पर कार्रवाई की गई। तीसरी फैक्ट्री में टीम के पहुंचने से पहले ही संचालक ताला लगाकर भाग गया। 
खेरागढ़ में कई जगह पेटीज और बताशे बनाने के कारखाने चल रहे हैं। जिनमें कोयले की भट्ठियों का इस्तेमाल हो रहा है। शिकायतों के बाद प्रदूषण नियंत्रण टीम में एसडी सिंह वैज्ञानिक सहायक, लैब असिस्टेंट सरवन कुमार ने छापेमारी की।
________________________________________
एसएन के इंटर्न छात्रों ने किया कार्य बहिष्कार 
आगरा, 23 जुलाई। एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप कर रहे 128 मेडिकल छात्रों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। इन मेडिकल छात्रों की इमरजेंसी और वार्ड में ड्यूटी लगाई जाती है।
बताया गया है कि प्रदेश भर के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल छात्रों ने कार्य बहिष्कार किया। इन्हें अभी 12 हजार रुपये प्रति महीने मानदेय दिया जाता है, उनकी मांग है कि 30 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाए। एसएन मेडिकल कॉलेज के इंटर्न ने सोमवार को एसएन इमरजेंसी से लेकर कॉलेज की लाइब्रेरी तक पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग की। इस मामले में एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि इंटर्नशिप में छात्रों को इलाज करने का प्रशिक्षण दिया जाता है, इससे मरीजों के इलाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
________________________________________
एडीए ने 610 आवंटियों को जारी किए नोटिस
आगरा, 23 जुलाई। भवन व भूखंड आवंटित कराने के बाद भी संपत्तियों का मूल्य नहीं चुकाने वाले 4141 आवंटियों पर आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के 193 करोड़ रुपये बकाया हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पहले चरण में 610 आवंटियों की संपत्ति का आवंटन निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। इन पर 65 करोड़ रुपये बकाया हैं।
गौरतलब है कि एडीए ने शास्त्रीपुरम, ताजनगरी सहित 12 योजनाओं में दस हजार से अधिक संपत्तियों का आवंटन किया था। दस-दस साल बाद भी आवंटियों ने रुपये जमा नहीं कराए। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव को बकाया वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
________________________________________
तीन लाख से अधिक घर सौर ऊर्जा से जगमग होंगे
आगरा, 23 जुलाई। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में जिले में तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं के घर सौर ऊर्जा से जगमग होंगे।
यूपी नेडा प्रभारी एनके सिंह ने मीडिया को बताया कि जिले में तीन लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है। अब तक 16805 लोगों ने पंजीकरण कराया है। 1596 उपभोक्ताओं के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, 1587 के कनेक्शन की मंजूरी दे दी गई है। इस योजना में उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। सोलर पैनल लगवाने में केंद्र सरकार की तरफ से 78 हजार और राज्य सरकार की ओर से 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी भी दी जा रही है। 
________________________________________
सेक्टर-9 स्थित लोहामंडी जोनल कार्यालय पर महापौर सुनेंगी जनशिकायत
आगरा, 23 जुलाई। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने मंगलवार को अपने नए कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया। महापौर अब प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आवास विकास सेक्टर-9 स्थित नगर निगम के लोहामंडी जोनल कार्यालय पर जनशिकायत सुनेंगी।
महापौर ने इस अवसर पर बताया कि अब तक वह नगर निगम और अपने पत्थर घोड़ा की सराय स्थित कैंप कार्यालय पर आमजन की समस्याओं को सुनती आई हैं। लेकिन अब जनता जनार्दन को और अधिक सहूलियत के साथ अपनी समस्याओं को बता सकें इसके लिए अब वह लोहामंडी जोनल कार्यलय पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगी। महापौर ने बताया कि इस दैरान कोई भी बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी शिकायत लेकर सीधे उनके पास आ सकता है। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments