Agra News: खबरें आगरा की...

______________________________________
आगरा कॉलेज के शिक्षकों ने परीक्षा में असहयोग का निर्णय वापस लिया
आगरा, 22 जुलाई। आगरा कॉलेज के शिक्षक संगठन स्टाफ क्लब ने परीक्षा में असहयोग का निर्णय वापस ले लिया है। क्लब द्वारा दावा किया गया कि यह निर्णय मांगें माने जाने के बाद लिया गया।
कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में स्टाफ क्लब सचिव, अन्य प्रतिनिधियों, कॉलेज प्राचार्य, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के मध्य वार्ता हुई।
बैठक में स्टाफ क्लब की माँगों में मूल विषय परीक्षा ड्यूटी में नियमानुसार सीनियरिटी एवं रोटेशन सिस्टम का पालन करने के लिए मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिया तथा तत्काल ड्यूटी आवंटन सूची बदलाव का निर्देश देते हुए परिवर्तित ड्यूटी सूची निर्गत करने का आदेश प्राचार्य को दिया। बैठक में विश्वविद्यालय पदाधिकारियों और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने भी प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल को वरिष्ठता के परिनियम में वर्णित नियम को अनुपालन के लिए निर्देश दिये।
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन, कॉलेज स्टाफ क्लब सचिव प्रो विजय कुमार सिंह, डॉ बीके चिकारा, एस के पांडे, कुलसचिव आगरा विश्वविद्यालय प्रो पी के सिंह, एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश और उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो राजेश प्रकाश ने सहभाग किया।
______________________________________
योगेंद्र उपाध्याय ने किया दिव्यांगजन समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ
आगरा, 22 जुलाई। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश एवं ब्रह्मा कुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में "दिव्यांगजन समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान" का शुभारंभ ईदगाह स्थित ब्रह्मा कुमारीज के प्रभु मिलन परिसर में किया गया। उद्घाटन सत्र में कैबिनेट मंत्री मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी ने कहा कि यह एक दिव्य कार्यक्रम है जिसमें दिव्यांगजन समता की बात कही गई है जहां ममता होती है वहां समता स्वयं आ जाती है।
दिव्यांगजन प्रभाग अमाउंट आबू से आए भाई सूर्यमणि ने कहा कि दिव्यांगजन परमात्मा के अधिक निकट होते हैं इनकी थर्ड आई खुली होती है। केंद्र प्रभारी अश्विना दीदी ने कहा कि परमात्म शक्ति संयुक्त होकर असंभव भी संभव हो जाता है। अविषा पांडे ने सन्देश नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन अमर भाई ने किया।
______________________________________
पार्षद ने किया गली निर्माण का भूमि पूजन 
आगरा, 22 जुलाई। नगर निगम के वार्ड 83 राजामंडी के अन्तर्गत किदवई पार्क के सामने वाली गली मंदिर से दीपक मुद्गगल के घर तक वर्षों से क्षतिग्रस्त गली निर्माण का भूमि पूजन क्षेत्रीय पार्षद मंजू प्रजापति और सांई जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद व महानगर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजेश कुमार प्रजापति, श्याम शर्मा, भगवान दास, सोनू गोला, सैलू गोला, राहुल चौधरी, रवि वर्मा, अंकुर मेड़तवाल, मुकेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
______________________________________
पंजाब पुलिस ने आगरा में पकड़ा "बत्तख के बच्चों" का सरगना
आगरा, 22 जुलाई। तीन दिन से शहर में दबिश दे रही पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं की खेप सप्लाई करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस उसे अपने साथ जालंधर ले गई है।
शहर में एक गैंग "बत्तख के बच्चे" कोड नाम पंजाब में नशीली दवाओं की सप्लाई करता था। पंजाब पुलिस के पास सूचना थी कि गैंग के चार सदस्य थाना कोतवाली के अंतर्गत फौवारा के निकट सिंधी बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं। मुख्य सरगना पुलिस के पहुंचते ही भाग गया था। पुलिस ने उसकी मां, पत्नी और बड़े भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके आधार पर सुराग लगाते हुए सुमित चावला उर्फ बाबुल को गिरफ्तार किया। गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है।
______________________________________
कोयले की भट्ठियों से संचालित 14 इकाइयों से वसूला गया 3.3 लाख का जुर्माना
आगरा, 22 जुलाई। कोयले की भट्ठियों का उपयोग करने वाले होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और पेठे उद्योग से जुड़ी इकाइयां अब नगर निगम के निशाने पर हैं। एनजीटी के आदेशानुसार टीटीजेड क्षेत्र में कोयले का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
अतिक्रमण प्रभारी और पशु कल्याण अधिकारी डा अजय सिंह के अनुसार पहली अप्रैल से 19 जुलाई तक ही ताजगंज, हरीपर्वत, दरेसी और लाहामंडी क्षेत्र में ऐसी चौदह इकाइयों पर कार्रवाई की जा चुकी है जो कोयले की भट्ठियों का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक इन लोग से एनजीटी के तहत तीन लाख, तीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। 
ताजगंज के पंचवटी में दो, देहलीगेट हरीपर्वत क्षेत्र में चार, संजय प्लेस में दो और लोहामंडी में चार क्षेत्रों के अलावा दरेसी में दो स्थान पर कार्रवाई कर उक्त जुर्माना वसूला गया है।
______________________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments