Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 02 जुलाई। प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी पूरन डावर ने एक वक्तव्य में कहा कि हाथरस की वीभत्स दुर्घटना हृदयविदारक है। अंध विश्वास कहें या समस्याओं से भरे देश में कोई आशा की किरण की चाह, भोले बाबा की रज को छूकर दुःख हरण, यह समझना होगा हम कलियुग में हैं, सतयुग में नहीं जो राम की रज मात्र से तर जाते थे।
डावर ने कहा कि गीता का स्पष्ट संदेश है कर्म और केवल कर्म, धर्म के अर्थों को समझना होगा। सत्संग सुनना अच्छी बात है। जीवन को समझना अच्छी बातों को उतारना लेकिन रज मात्र से कोई चमत्कार कम से कम कलियुग में संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि वृंदावन के बाँके बिहारी सहित हमारे अनेक मंदिर अव्यवस्था का शिकार हैं। हादसे भी हो चुके है। बड़े हादसों का इंतज़ार है। समय रहते हर मंदिर में व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी। किसी भी कथा, सत्संग के लिए अनुमति देते समय संख्या और स्थान का ध्यान आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस दुःखद घटना पर दुःख जताने और हरसंभव मदद के अतिरिक्त कोई मनुष्य के बस में कुछ नहीं है, जिन्होंने परिजन खोये हैं उन्हें सहन शक्ति और मृत आत्माओं को शांति हेतु परम पिता से प्रार्थना है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का मारे जाना असहनीय है। यह परिवारों के लिए नहीं पूरे मानव समाज के लिये पीड़ादायक है।
__________________________________________
आगरा, 02 जुलाई। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर इस्कॉन (अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ) द्वारा 3 से 7 जुलाई तक पांच दिवसीय श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ देश विदेश के भक्त भी हिस्सा लेने पहुंचेंगे।
मंगलवार को कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में यात्रा के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। अध्यक्ष अरविद स्वरूप ने बताया कि सात जुलाई को रथयात्रा का आयोजन होगा, जो बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर से प्रारम्भ होकर बल्केश्वर, कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस्कॉन मंदिर रश्मि नगर पहुंचेगी। इससे पूर्व 3,4,5 जुलाई को आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। मान्यतानुसार बीमार होने के उपरान्त 14 दिन बाद श्रीहरि 6 जुलाई को मंदिर परिसर में आयोजित नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे। जहां 14 दिन तक श्रीहरि के उपाचार व सादा भोजन के बाद छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा।
__________________________________________
आगरा, 02 जुलाई। मलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित बाबा एक्सपोर्ट की जूता फैक्ट्री में सोमवार देर रात आग लग गई। दावा किया जा रहा है कि इस आग में एक करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की करीब पंद्रह दमकलों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री के मैनेजर आशीष दुबे ने का कहना है कि वे सोमवार की रात लगभग 11.45 पर फैक्ट्री बंद करके गए थे। रात लगभग एक बजे आग लगने की सूचना मिली। फैक्ट्री मालिक पंचवटी कॉलोनी निवासी मनमीत सिंह बताए गए हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
__________________________________________
आगरा, 02 जुलाई। हसनपुरा-लोहामंडी क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की 11वीं वर्षगांठ क्षेत्रीय भक्तों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विकास पंडित एवं उनकी टीम द्वारा सुंदरकांड के संगीतमयी पाठ किया गया।
__________________________________________
आगरा, 02 जुलाई। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं को हिंसक बताने और प्रधानमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उनका पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो उनका विरोध किया जाएगा।
राहुल गांधी का पुतला दहन करने वालों में बजरंग दल ब्रज प्रांत के दिग्विजयनाथ तिवारी, भाजपा नेता गोविंद पाराशर समेत अनेक लोग शामिल थे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments