Agra News: खबरें आगरा की....

_______________________________________
व्यापारियों को पेटेंट डिजाइन, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट की जानकारी दी
आगरा, 12 जुलाई। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर भवन में शुक्रवार को बौद्धिक संपदा पर जागरूकता कार्यक्रम में एमएसएमई डीएफओ के सहायक निदेशक नेपाल सिंह द्वारा बौद्धिक संपदा के प्रकार, उनके पंजीकरण के लाभ पर विस्तृत जानकारी दी गई। 
उन्होंने बताया कि बौद्धिक संपदा किसी न किसी रूप में हर व्यक्ति के पास होती है। इसका लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना होता है ताकि अन्य इसका प्रयोग न कर सके। उन्होंने बौद्धिक संपदा अधिकार के अंतर्गत पेटेंट डिजाइन, ट्रेडमार्क भौगोलिक सांकेतिक कॉपीराइट आदि की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने की। संचालन एमएसएमई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल ने किया गया। एमएसएमईडीएफ आगरा से अभिषेक, सहायक निदेशक तथा सहायक निदेशक जितेंद्र, चैंबर से मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग,  नितेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल एवम अनेक सदस्य उपस्थित थे।
_______________________________________
पूना में होगा इंडियन काउंसिल ऑफ कैमिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन 
आगरा। इंडियन काउंसिल ऑफ कैमिस्ट्स का तीन दिवसीय 43वां राष्ट्रीय अधिवेशन मॉडर्न कॉलेज एवं हरिभाई देसाई कॉलेज के संयुक्त  तत्वाधान में आगामी दिसंबर माह में पूना में आयोजित किया जाएगा।
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, खंदारी के बेसिक साइंस संस्थान में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में आईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर रंजीत वर्मा, पूर्व कुलपति ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में रसायन विज्ञान से जुड़े देश के शीर्ष प्रोफेसर, वैज्ञानिक तथा शोध विद्यार्थी भाग लेंगे। आईसीसी की स्थापना वर्ष 18 सितंबर 1981 में आगरा में ही की गई थी। 
अधिवेशन के दौरान युवा एवं महिला वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए "यंग साइंटिस्ट अवार्ड" एवं "वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड" प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त रसायन विज्ञान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए "लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड" सहित 40 अवार्ड सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए प्रदान किए जाएंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व कुलपति प्रो राजेश धाकरे, कोषाध्यक्ष प्रो मनोज रावत, जोनल सचिव प्रो अजय तनेजा, प्रो एससी गोयल, प्रो विनोद कुमार, प्रो अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।
_______________________________________
नटराज पूजन एवं कला गुरु सम्मान 20 को
आगरा, 12 जुलाई। संस्कार भारती द्वारा 20 जुलाई को बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में शाम 5:30 बजे से नटराज पूजन एवं कला गुरु सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में दस संगीत कला एवं नृत्य प्रशिक्षण केंद्रों के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के संयोजक राज बहादुर सिंह 'राज' और अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह में  प्रो नीलू शर्मा, रीतू गिरि, ज्योति खंडेलवाल, दीपाली सिंह, रुचि शर्मा, पूनम शर्मा, राशि जौहरी, अभिषेक निगम, निधि गुप्ता, तरु छाया सक्सेना, रोशनी गिडवानी, आरती और रुचि शर्मा को नृत्य कला रत्न से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता एसके मिश्रा करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर लवकुश मिश्रा रहेंगे। भूप सिंह इंदौलिया स्वागताध्यक्ष रहेंगे।
_______________________________________
सेंट पॉल्स कॉलेज के प्रधानाचार्य का निधन
आगरा, 12 जुलाई। सेंट पॉल्स चर्च इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक डेनियल का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया गया है कि वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह डायोशियस आगरा के सचिव भी थे।
विद्यालय प्रबंधन ने शोक में शनिवार को कॉलेज बंद रखने की घोषणा की है। इस बारे में बच्चों के अभिभावकों को संदेश भेजा गया है। 
_______________________________________
एडीए ने फतेहाबाद रोड पर ध्वस्त की कालोनी
आगरा, 12 जुलाई। शहर में अवैध रूप से कालोनी या भवन बनाने वालों के खिलाफ आगरा विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। करीब नौ बीघा भूमि पर बनी कॉलोनी को शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया गया।
एडीए ने यह कार्रवाई ताजगंज वार्ड के बमरौली कटारा, एकता रोड, फतेहाबाद रोड पर विकसित हो रही  कॉलोनी में की। इस अनधिकृत कॉलोनी को प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता एवं जेसीबी की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments