Agra News: खबरें आगरा की...

_________________________________________
विधायक डा धर्मपाल साइबर ठगों के निशाने पर!
आगरा, 01 जुलाई। पुलिस भले ही साइबर अपर्धियों पर निरंतर कार्रवाई कर रही हो, लेकिन अपराधियों के दुस्साहस में कमी नहीं आ रही है। वे नित नए साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में पता चला है कि साइबर अपराधियों ने विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया। उनकी फोटो लगाकर परिचितों से रुपये मांगना शुरू कर दिया।
संदेश प्राप्त करने वाले लोगों ने विधायक डॉ धर्मपाल को इसकी जानकारी दी तब उन्हें फर्जी अकाउंट के बारे में पता चला।
डा धर्मपाल एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं। उन्होंने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। साइबर पुलिस आईडी बनाने वाले की तलाश कर रही है। आईडी को बंद कर दिया गया है।
_________________________________________
कैंट रेलवे स्टेशन के निकट महिला का निर्वस्त्र शव मिला
आगरा, 01 जुलाई। कैंट रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को रेलवे पुल के नीचे महिला का निर्वस्त्र हालत में शव मिला। महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को जांच में यह पता चला कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी और स्टेशन परिसर में ही घूमती रहती थी। क्षेत्रीय शिवम ने पुलिस को महिला का शव पड़े होने की सूचना दी। शिवम ने बताया, वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। उनकी गेंद वहां आ गई थी। वह गेंद उठाने के लिए आया तो शव देखा। उसने बस्ती के लोगों के साथ साथियों को जानकारी दी। बस्ती के लोगों ने शव पर कपड़ा डाला और पुलिस को सूचना दी। जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी निरीक्षक समरबहादुर सिंह ने बताया कि मृतका का शव निर्वस्त्र था। सिर पर चोट के निशान हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। 
_________________________________________
फतेहाबाद में कपड़े के शोरूम में आग
आगरा, 01 जुलाई। कस्बा फतेहाबाद में सोमवार की सुबह इन्वर्टर की बैटरी फटने से कपड़े के शोरूम में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब छह से आठ लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। यह आग कस्बे के जमुना गली स्थित शिवम गारमेंट्स की दुकान में लगी थी।
_________________________________________
कैंट और मथुरा रेलवे स्टेशन पर वाहन चार्जिंग सुविधा शुरू होगी
आगरा, 01 जुलाई। मंडल रेल कार्यालय आगरा छावनी और मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जल्द ही चार्जिंग सुविधा शुरू करने जा रहा है। 
ये चार्जिंग प्वाइंट्स 24×7 और 365 दिन काम करेंगे। इससे ई-मोबिलिटी को भी बढ़ावा मिलेगा। इस सुविधा के तहत आम जनता के बैटरी वाहनों को उचित दरों पर चार्ज किया जा सकेगा। चार्जिंग प्वाइंट्स लगने से सबसे ज्यादा फायदा उन वाहन चालकों को होगा जो अक्सर आगरा छावनी और मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के आसपास आते रहते हैं।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments