Agra News-2: खबरें आगरा की -2....
आगरा, 28 जुलाई। माँ दुर्गा मंदिर में आरएसएस की नामदेव शाखा में गुरुदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता ब्रजेश पंडित ने की। मुख्य वक्ता पूरन चंद्र अग्रवाल एवं सतीश शर्मा रहे। कार्यक्रम में एकल गीत हरिकेश ने एवं गणगीत यतेंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया। मुख्य शिक्षक नवीन गुप्ता रहे। दर्जनों स्वयंसेवको ने समर्पण भाव से गुरुपूजन किया।
________________________________________
आगरा, 28 जुलाई। खेरिया मोड़ पर किशोर मैरिज होम में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह में आचार्य कुलदीप कृष्ण ने चतुर्थ दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव दृष्टांत प्रस्तुत किया। सैकड़ो महिलाओं पुरुषो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पूर्व विधायक अमर सिंह परमार और भाजपा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने व्यास जी का सम्मान किया। नारायण सिंह और लक्ष्मी देवी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्था विमल सिकरवार, आदित्य सिंह सिकरवार, उदित शर्मा, रजत और विजेंद्र सिकरवार ने संभाली।
________________________________________
आगरा, 28 जुलाई। सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बोदला द्वारा अंबेडकर पार्क, जगदीशपुरा में निःशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया। डॉ ए.पी.सिंह द्वारा शहर वासियों को निशुल्क परामर्श दिया गया और जन औषधि दवाइयां बाजार से 50% से 90% सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर का शुभारंभ सत्येंद्र कुमार और संस्था अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 122 लोगों से अधिक ने चिकित्सक सेवाओं का लाभ लिया।
इस मौके पर संस्था महासचिव रोहित वडेरा, प्रतीक कथूरिया, चंद्रशेखर शर्मा, विनोद शर्मा, मनोज उपाध्याय, दीपेश जैन, अरिहंत जैन, लिल्ली गोयल मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 28 जुलाई। सामाजिक संस्था आर्म्स द्वारा रविवार को पुष्पांजलि टाउन प्राक्षि टावर दहतोरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम "एक पौधा मां के नाम" आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अमित गुलाटी, अनन्त वाजपेई, राजीव जैन, विवेक अग्रवाल, मुकेश कुलश्रेष्ठ, रजनीश अग्रवाल उपस्थित थे।
________________________________________
आगरा, 28 जुलाई। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक युवक ने युवती के परिजन को धमकी दी कि युवती की शादी उससे नहीं कराई तो किसी से नहीं होने देगा। पीड़ित परिवार ने इस धमकी की पुलिस से शिकायत की है।
युवती की मां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि बेटी को नगला देवजीत का अयान काफी समय से परेशान करता आ रहा है। अयान मोबाइल फोन की दुकान चलाता है। तीन महीने पहले बेटी को दुकान में ले गया। बेटी किसी तरह बचकर आ गई थी। अब उसकी शादी होने वाली है। इसकी जानकारी पर अयान धमकी दे रहा है। बड़ी बेटी को फोन किया। उससे कहा कि वह किसी और से शादी नहीं होने देगा। इससे परिवार दहशत में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments