74वें गुरुजन सम्मान समारोह में होगा शख़्सियतों का “शिल्पी सम्मान”

आगरा, 26 जुलाई। पं. रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 74वें गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन 28 जुलाई रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से ग्रांड होटल में किया जा रहा है।
समारोह में संगीत, चिकित्सा, साहित्य, नाट्य, जनसंचार, नृत्य शिक्षण एवं वाद्य निर्माण के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा प्रदान करने पर पं. शीतल प्रसाद मिश्र को संगीत शिल्पी, डॉ. एम सी गुप्ता को चिकित्सा शिल्पी, रामेंद्र मोहन त्रिपाठी को साहित्य शिल्पी, प्रो. ज्योत्स्ना रघुवंशी को नाट्य शिल्पी, वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी को जनसंचार शिल्पी, ज्योति खण्डेलवाल को आदर्श गुरु एवं रमेश चन्द्र को वाद्य शिल्पी के मानद सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में संगीत कला केन्द्र के स्वर साधक अपनी कला प्रस्तुति से गुरुजनों को स्वरांजलि अर्पित करेंगे। तत्पश्चात् लखनऊ के युवा तबला वादक सोहम मिश्र एकल तबला वादन प्रस्तुत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन नृत्य ज्योति कथक केन्द्र की नृत्य प्रस्तुति से किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी आगरा के कार्यक्रम अधीक्षक श्रीकृष्ण द्वारा किया जाएगा।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments