बीएनआई 31 को आयोजित करेगी ग्रैंड विजिटर डे

आगरा, 26 जुलाई। विभिन्न क्षेत्र के व्यापारियों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही संस्था बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशन (बीएनआई) ग्रैंड विजिटर डे आयोजित करने जा रही है, जिसमें एक प्लेटफार्म पर विभिन्न क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम 31 जुलाई को आईटीसी मुगल होटल में सुबह साढ़े सात बजे से सुबह दस बजे तक होगा।
यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष शिवम चावला, उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष रोहित डंग, प्रवीन जैन, तारिका जैन ने शुक्रवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में दी। 
उन्होंने अपने व्यापार को ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए व्यापारियों को जुड़ने के लिए आह्वान किया। बताया कि बीएनआई, एक विश्व स्तरीय मान्यता प्राप्त व्यवसायिक मंच है। जो सकारात्मक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय व अन्तरार्ष्ट्रीय सदस्यों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करने के लिए समर्पित है। 
कार्यक्रम में बीएनआई के मैम्बर एक दूसरे के व्यापार को बढ़ाने में सप्लायर और एजेन्ट की तरह काम करेंगे। मैम्बर ही उत्पाद को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खरीदने व बेचने में मदद करेंगे। आवश्यकता पढ़ने पर खुद भी ग्रुप में शामिल लोगों के उत्पाद खरीदेंगे व दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगे। 
इस अवसर पर शिखा जैन, सौरभ गुप्ता, अमित खत्री, गगन, अनामिका, वेदपाल, मयंक, सचिन, शिवांग, केशव, विशाल आदि मौजूद थे। 
_________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments