दो कैफे पर पुलिस का छापा, हुक्का और चिलम गुड़गुड़ाते 19 गिरफ्तार
आगरा, 26 जुलाई। थाना ताजगंज पुलिस ने शुक्रवार को दो कैफे में छापा मारकर हुक्का और चिलम गुड़गुड़ाते युवाओं के साथ ही कर्मचारियों सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया।
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने मीडिया को बताया कि फतेहाबाद रोड के कैफे में अवैध तरीके से हुक्का पिलाने की शिकायत मिली थी, इसके बाद छापा मारा गया। ताजगंज क्षेत्र के टटोस कैफे में छापा मारा, पुलिस के छापे से खलबली मच गई। कैफे में युवाओं को हुक्का पिलाया जा रहा था, पुलिस ने हुक्ता पीते हुए युवाओं के साथ ही कर्मचारियों सहित 12 लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने सात हुक्के, एक पॉट हुक्का और चार हुक्का पाइप जब्त किए हैं।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments