अवैध स्टॉप के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, 11 बसें सीज, 27 के चालान काटे गए
आगरा, 13 जुलाई। आगरा-दिल्ली बाईपास मार्ग पर अबुलउल्लाह दरगाह के निकट रोडवेज बसों के अवैध स्टॉप के खिलाफ यातायात पुलिस ने शनिवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्यारह बसों को सीज कर दिया और 27 के चालान काटे।
एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्ग पर यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए उन्हें नियमित रूप से बसों और सवारी भरने वाले अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।
न्यू आगरा फ्लाई ओवर से आगे अबुलउल्लाह दरगाह के निकट लंबे समय से अवैध बस स्टॉप बना हुआ है। चालक सड़क पर ही बसों को रोक कर सवारियां भरना शुरू कर देते हैं, जिससे यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।
एक दिन पहले ही शुक्रवार की सुबह यहां एक रोडवेज बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए जाने से उसके पीछे आ रही कार बस से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार में पुलिस भर्ती बोर्ड के डीआईजी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के परिवारीजन थे। इस हादसे में डीआईजी के भाई सत्यव्रत अशोक, उनकी पत्नी शकुंतला देवी और बहन आशा देवी घायल हुए थे। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद भी रोडवेज बस चालकों की मनमानी बंद नहीं हुई। अबुलउल्लाह कट पर यात्रियों को बिठाने के लिए बसों का ठहराव जारी रहा। इसके बाद आज से यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला और शाम चार बजे तक 11 बसों को सीज कर दिया, 27 बसों के चालान काटे गए।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments