Sports News: खबरें खेल जगत की..
आगरा, 23 जून। वीर वाल्मीकि ने यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई 37वीं जूनियर स्टेट 'यूपी कप' टेबल टेनिस प्रतियोगिता का ट्रिपल क्राउन जीत लिया।मुख्य अतिथि संजीव पाठक अध्यक्ष, यूपीटीटीए ने पुरस्कार दिए। करीब 46,000/- रुपये के नकद पुरस्कार भी दिए गए। निर्मोय मित्रा, सचिव यूपीटीटीए, अरुण बनर्जी निदेशक, यूपीटीटीए, अरुण डंग, धर्मेन्द्र नारायण, सहायक आयुक्त, उत्पाद शुल्क, सर्वेश कुमार, सचिव, अलीगढ टीटी असोसिएशन, डॉ. अलका शर्मा, सचिव, आगरा जिला टी.टी. एसोसिएशन, श्याम कुमार, सचिव, जीबीएन और सुनील चंद्र जोशी, आयोजन सचिव भी उपस्थित थे।
त्रिदिवसीय प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -
जूनियर बॉयज (अंडर 17: फाइनल: वीर वाल्मीकि (लखनऊ) ने आर्यन कुमार (प्रयागराज) को 11-9, 11-6, 11-6 से हराया। सेमीफाइनल: वीर वाल्मीकि (लखनऊ) ने अथर्व श्रीवास्तव (प्रयागराज) को 11-8, 11-9, 11-1 से, आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने आयुष बग्गा (लखनऊ) को 12-10, 4-11, 9-11, 11-3 , 12-10 से हराया। क्वार्टर फाइनल: वीर वाल्मीकि (लखनऊ) ने आरव राठी (जीजेडबी) को 11-7, 11-9, 11-6 से हराया, अथर्व श्रीवास्तव (प्रयागराज) ने सिद्धांत जैन (जीबीएन) को 13-11, 11-5 , 11-7 से हराया। आयुष बग्गा (एलकेओ) ने प्रवर पांडे (जीजेडबी) को 11-5, 12-10, 11-8 से, आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने विख्यात कटियाल (एमबीडी) को 11-7, 11-6, 9-11 , 11-2 से हराया।
जूनियर गर्ल्स (अंडर 17: फाइनल: अनिका गुप्ता (जीजेडबी) ने सुहानी महाजन (जीजेडबी) को 11-6, 9-11, 11-8, 5-11, 11-8 से हराया। सेमीफाइनल: सुहानी महाजन (जीजेडबी) ने अनोखी केशरी को हराया। वीएनएस) 11-5, 11-4, 11-7, अनिका गुप्ता (जीजेडबी) ने वान्या बंसल (आगरा) को 8-11, 10-12, 11-4, 11-2, 11-3 से हराया, क्वार्टर फाइनल: सुहानी महाजन (जीजेडबी) ने त्रिशा (जीबी) को 11-9, 11-6, 11-8 से, अनोखी केशरी (वीएनएस) ने याशिका तिवारी (जीजेडबी) को 11-13, 12-10, 3-11, 12-10, 11-8 से हराया। वान्या बंसल (आगरा) ने सारा ढींगरा (जीबीएन) को 11-9, 3-11, 8-11, 11-7, 11-8 से हराया, अनिका गुप्ता (जीजेडबी) ने सुहानी अग्रवाल (आगरा) को 11-9, 13-11, 9-11, 11-4 से हराया।
सब-जूनियर लड़के (अंडर 15): फाइनल: वीर बाल्मीकि (लको) ने आर्यन कुमार (प्रयागराज) को 11-7, 12-10, 11-9 से हराया। सेमीफ़ाइनल: वीर बाल्मीकि (एलकेओ) ने युवान पांडे (जीबीएन) को 11-7, 17-15, 11-3 से, आर्यन कुमार (प्रयागराज) विख्यात कात्याल (एमबीडी) को 11-5 , 11-8, 11-7 से हराया। क्वार्टर फाइनल: वीर वाल्मीकि (लखनऊ जीबी) ने गर्व सिंगला (गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद) को 11-7, 11-6, 11-6 से हराया, युवन पांडे (गौतमबुद्ध नगर) ने ईशान बब्बर (मुरादाबाद) को 13-11, 11-5, 11-4 से हराया। विख्यात कात्याल (मुरादाबाद) ने अनय राज वर्मा (इटावा) को 11-8, 11-8, 11-9 से, आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने रितेश कुमार (फिज) को 11-2, 11-5, 11-7 से हराया।
सब-जूनियर गर्ल्स (अंडर 15): फाइनल: अनोखी केशरी (वाराणसी) ने इशिता रावत (प्रयागराज) को 11-2, 11-6, 11-6 से हराया, सेमीफाइनल: अनोखी केशरी (वाराणसी) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा) को 11-8 से हराया , 11-6, 11-5, इशिता रावत (प्रयागराज) ने शालिनी देवी (प्रयागराज) को 11-4, 16-14, 9-11, 10-12, 12-10 से हराया, क्वार्टर फाइनल: अनोखी किशारी (वाराणसी) ने अवनीत को हराया कौर (गाजियाबाद) 11-3, 11-8, 11-5
अंकिशा मिश्रा (आगरा) ने स्वाति चंद्रा (लखनऊ) को 11-8, 11-9, 12-10 से, इशिता रावत (प्रयागराज) ने समृद्धि शर्मा (गाजियाबाद) को 6-11, 11-3, 11-6, 8-11, 11-9 से हराया। शालिनी देवी (प्रयागराज) ने सौम्या सिंह (गाजियाबाद) को 13-11, 11-5, 11-7 से हराया।
कैडेट बॉयज़ (अंडर 13): फाइनल: वीर बाल्मीकि (लखनऊ) ने लक्ष्य कुमार (लखनऊ) को 11-4, 11-6, 11-3 से हराया। सेमीफ़ाइनल: वीर बाल्मीकि (लखनऊ लखनऊ) ने अर्नव जैन (गौतम बुद्ध नगर) को 11-3, 11-5, 11-9 से हराया, लक्ष्य कुमार (लखनऊ व्यू) ने अनय राज वर्मा (इटावा) को 11-6, 11-9, 7-11, 11-9 से हराया। क्वार्टर फाइनल: वीर बाल्मीकि( लखनऊ) ने सार्थक सिंह (गाजियाबाद) को 11-7, 11-4, 11-4 से हराया, अर्नव जैन (गौतम बुध नगर) ने शौर्य गोयल (लखनऊ) को 11-6, 11-7, 11-9 से हराया। अनय राज वर्मा (इटावा) एकांश अग्रवाल (आगरा)। लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने मेधांश अग्रवाल (गाजियाबाद) को 11-6, 11-6, 11-7 से हराया
कैडेट गर्ल्स (अंडर 13): फाइनल: साक्षी तिवारी (लखनऊ) ने एशना अग्रवाल (लखनऊ) को 11-7, 11-3, 11-6 से हराया, सेमीफाइनल: साक्षी तिवारी (लखनऊ) ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को 12-10, 11-4, 11-5, से हराया एशना अग्रवाल (लखनऊ) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा) को 9-11, 11-7, 11-6, 15-13 से हराया, क्वार्टर फाइनल: साक्षी तिवारी (लखनऊ) ने अवनीत कौर (गाजियाबाद) को 2- 11, 11-8, 11-7, 11-8, अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने पहल गुप्ता (आगरा) को 11-2, 11-8, 5-11, 12-10 से हराया। एशना अग्रवाल (लखनऊ) ने अन्वी शर्मा (आगरा) को 11-9, 5-11, 8-11, 11-6, 11-3 से हराया, अंकिशा मिश्रा (आगरा) ने नायला नासा (गौतम बुद्ध नगर) को 11-5, 12-10, 12-10 से हराया।
होप्स गर्ल्स (अंडर 11): फाइनल: अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने पहल गुप्ता (आगरा) को 4-11, 11-8, 13-11, 11-2 से हराया, तीसरे और चौथे स्थान के लिए: प्रिशा मनुजा (गाजियाबाद) ने अनन्या सिंह को हराया (गाजियाबाद) 11-9, 11-4, 11-13, 11-8, सेमीफाइनल: अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने प्रिशा मनुजा (जीजेडबी) को 11-4, 11-4, 14-12 से हराया, पहल गुप्ता (आगरा) ने हराया अनन्या सिंह (गाजियाबाद) 7-11, 8-11, 11-7, 11-7, 11-7.
________________________________________
आगरा, 23 जून। ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुरुष वर्ग में सीनियर तथा जूनियर और महिला वर्ग में सीनियर तथा जूनियर फ्रेंडली हॉकी मैच खेला गया। इस अवसरपर आयोजक डा जयशंकर यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। संजय गौतम, शाहिद अली, प्रशांत शुक्ला, सुमित कुमार, श्वेता आशा, शिवानी, फरमान, हिमांशु, अंकित, कुणाल, गोलू, इरफान मौजूद रहे।
________________________________________

क्रिकेट: अंडर 19 बालिका इंटर जोनल ट्रायल मैच 24 जून से
आगरा, 23 जून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर 19 बालिका वर्ग के इंटर ज़ोनल ट्रायल मैचों का आयोजन 24 से 26 जून तक किया जा रहा है। मैचों का आयोजन आगरा की मान्या क्रिकेट अकेडमी एवं राधा माधव क्रिकेट अकेडमी के मैदान पर किया जा रहा है।
इन ट्रायल मैचों में भाग लेने के लिए आगरा, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, फ़िरोज़ाबाद, बुलन्दशहर, अलीगढ़ की क़रीब 90 बालिकाएँ भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में छह टीम बनायी गयी हैं। बालिकाओं के प्रदर्शन की परखने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने दो चयनकर्ताओं के साथ अंपायर एवं स्कोरर भी भेजे हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments