चर्च रोड के निकट हाई वोल्टेज ड्रामा: पति के साथ प्रेमिका को देख पत्नी ने पीटा

आगरा, 26 जून। थाना हरिपर्वत क्षेत्र में चर्च रोड के निकट बुधवार की शाम हाई वोल्टेज ड्रामा नजर आया। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका को शॉपिंग कराने लाया था, तभी उसकी पत्नी अपने परिजनों के साथ वहां पहुंच गई और पति और उसकी प्रेमिका के साथ मारपीट कर दी। प्रेमिका के बाल काट दिए। हंगामा होते देख लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में घटना का वीडियो भी बना लिया। लगभग पंद्रह मिनट चले इस हंगामे के बाद महिला और उसके साथ आए लोग थाना हरिपर्वत पहुंच गए।
यह घटना शाम लगभग सवा पांच बजे की है। एक युवक एक युवती के साथ शॉपिंग करने पहुंचा, तभी वहां पर सफेद रंग की एक कार से युवक की पत्नी, साला, सास और अन्य लोग आए। उन्होंने आते ही युवक को पकड़ लिया। महिलाओं ने युवती के साथ मारपीट करते हुए चेहरे पर स्याही फेंक दी और कैंची से बाल काट दिए। महिला का कहना था कि उसके दो बच्चे है, पति की प्रेमिका ने उसका घर उजाड़ दिया है। 
महिला के भाई बबलू ने कहा कि जीजा अरशद को वह कई बार समझा चुके हैं। युवती पहले घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ने आती थी। यहीं से उसके और जीजा के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। बताया गया है कि युवक का फतेहाबाद रोड पर होटल है। प्रेमिका शहीद नगर की रहने वाली बताई जा रही है।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments