वर्षों से सिकंदरा में जल निकासी की समस्या झूल रही विभागों के बीच, एक बार फिर संयुक्त निरीक्षण के निर्देश
आगरा, 24 जून। पिछले कई सालों से यूपीसीडा, आगरा विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और नगर निगम जैसे विभागों के बीच झूल रही सिकंदरा और शास्त्रीपुरम की जल निकासी की समस्या शीघ्र सुलझती नजर नहीं आ रही है। कई बार अधिकारियों का दौरा हो चुका है, कुछ काम आगे भी बढ़ा, लेकिन पूर्ण होता नहीं दिख रहा है। मण्डलायुक्त ने एक बार फिर यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में पूर्व निर्मित स्टोर्म वाटर ड्रेन सिस्टम में जल निकासी समस्या के स्थायी समाधान हेतु संबंधित विभागों को पीडब्लूडी विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी सोमवार को आयुक्त भवन में मंडलीय उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं बैठक में उन्होंने समस्याओं और प्रकरण पर संबंधित को निस्तारण के नए दिशा निर्देश दिए और सरकारी योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि मण्डल में निर्धारित लक्ष्य का लगभग 79 प्रतिशत ऋण वितरण किया गया। कुल 1170 एमओयू हस्ताक्षरित किये गए जिसमें से 527 रेडी फॉर जीबीसी हैं, जनपद आगरा में 361 एमओयू के सापेक्ष 162 रेडी फॉर जीबीसी हैं।
बैठक में मंडलायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में निष्प्रयोज्य गाड़ियों को एक सप्ताह में शिफ्ट करने, सड़क, बिजली, सीवर, संपत्ति कर संबंधी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। सिकन्दरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन की मांग पर नगर निगम द्वारा तैयार कराये गये शौचालय के संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी एसोसिएशन को दिए जाने के निर्देश दिए गये।
हरीपर्वत से सेंट जोन्स चौराहे के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क को चौड़ी कराई जाने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी को गंभीरता से लेते हुए शासन में भेजे गए एस्टीमेट को जल्द स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए गए। अवगत कराया गया कि खंदौली में दो जगह खंदौली-मई रोड़ एवं यमुना एक्सप्रेसवे पुल के समीप उतार चढ़ाव की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है। फाउण्ड्री नगर में स्ट्रीट लाईट कार्यरत न होने, सड़क व नाली-खंरजे टूटे होने तथा कूड़ा सही से निस्तारण न होने की समस्या के निदान के निर्देश दिए गये थे।
बैठक में फिरोजाबाद, एत्मादपुर, नुनिहाई आदि की भी समस्याओं को रखा गया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments