रामनाथ सिकरवार ने वीडियो जारी कर समर्थकों को किया सतर्क

आगरा, 02 जून। लोकसभा चुनावों की चार जून को प्रस्तावित मतगणना से पहले फतेहपुरसीकरी सीट से इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने रविवार को एक वीडियो जारी करके अपने समर्थकों को सतर्क किया। 
रामनाथ सिकरवार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि प्रशासन ने उन्हें निष्पक्ष मतगणना का आश्वासन दिया है, इससे वह संतुष्ट हैं लेकिन फिर भी निगरानी तो रखनी ही होगी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा है कि उनकी जीत पक्की है, लेकिन फिर भी चौकसी नजर रखना हमारी जिम्मेदारी है।
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी की सीट सबसे ज्यादा चर्चित रही है। भाजपा ने इस सीट पर अपने वर्तमान सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया तो इंडी गठबंधन से कांग्रेस ने रामनाथ सिकरवार और बसपा ने रामनिवास शर्मा ने चुनाव लड़ाया। इस सीट पर तीसरे चरण में विगत सात मई को मतदान हो चुका है।
अधिकतर लोगों का मानना है कि वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए इस बार जीतना उतना आसान नहीं होगा, जितना पहले रहा। कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने उन्हें जोरदार टक्कर दी। जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा यह चार जून को मतगणना के बाद साफ हो जाएगा।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments