केंद्रीय मंत्री बघेल ने विदेश मंत्री से मिलकर आगरा के मर्चेंट नेवी इंजीनियर का शव चीन से शीघ्र मंगवाने का अनुरोध किया

आगरा, 26 जून। चीन में अचानक हृदयाघात के चलते काल के गाल में समाए आगरा निवासी मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर इंजीनियर अनिल कुमार के पार्थिव शरीर को स्वदेश मंगाने के लिए केंद्रीय मंत्री और जिले के सांसद प्रो. बघेल ने विदेश मंत्री बुधवार को एस. जयशंकर से संपर्क साधा। विदेश मंत्री ने गंभीरता से बात सुनते हुए उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। 
प्रो बघेल ने बुधवार को लोकसभा के स्थगित होने के बाद विदेश मंत्री से मुलाकात कर मैरीन इंजीनियर के परिजनों की व्यथा बताई और अनिल कुमार की पार्थिव देह स्वदेश मंगाने का आग्रह किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जल्द ही कार्यवाही का भरोसा दिया।
चाणक्य पुरी कालोनी निवासी अनिल कुमार चीन के झेजियांग प्रांत के झोऊशान शहर में तैनात थे। वे मर्चेंट नेवी कंपनी एमवीजी एच नाइटिंगल में चीफ इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। विगत 12 जून को हृदयाघात से उनका निधन हो गया। 
तब से लेकर अब तक उनका परिवार उनकी पार्थिव देह का इंतजार कर रहा है। उनकी पत्नी निरंतर चीनी दूतावास के संपर्क में है और ट्वीट के माध्यम से पीएम और विदेश मंत्री से भी मदद मांगी है, जब ये खबर आगरा के सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल को पता चली तो उन्होंने सीधे विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी। 
इस बीच आगरा में दुःखी परिवार की मदद में जुटे चाणक्य पुरी निवासी सेवानिवृत आयकर अधिकारी डा एसके अरेला ने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मंत्रालय ने औपचारिक पत्रों को चीन के शंघाई स्थित अधिकारियों को भेज दिया है और उनसे पार्थिव शरीर को यथाशीघ्र भारत भिजवाने का अनुरोध किया है।
मीडिया में खबरें प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने भी अनिल कुमार की पत्नी अंजूलता से जानकारी ली और मदद का आश्वासन दिया। दुःखी परिवार अब टकटकी लगाए बैठा है कि अनिल की पार्थिव देह कब तक वापस आ पाएगी।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments