सभी वर्तमान और भूतपूर्व खिलाड़ियों से पूनम यादव के समर्थन में उठ खड़े होने का आह्वान

आगरा, 02 जून। खेल संस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ खिलाड़ी बल्देव भटनागर ने शहर के सभी भूतपूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों से अर्जुन अवार्डी महिला क्रिकेटर पूनम यादव के समर्थन में सड़क पर उतरने का आह्वान किया है। वरिष्ठ क्रिकेटर अनवर खान ने भी पूनम यादव का समर्थन करते हुए प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।
बल्देव भटनागर ने मुख्यमंत्री से लेकर सांसदों, विधायकों, मेयर और शहर के प्रमुख लोगों से भी पूनम यादव को उसका हक दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी का पैसा व्यर्थ नहीं जाता और सत्य की हमेशा जीत होती है और इस मामले में भी ऐसा होकर रहेगा।
वरिष्ठ खिलाड़ी अनवर खान ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने तो प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कर दिया है, तो फिर ये कहां से उपज आए। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में जब मंत्री भी भूमाफियाओं के पीछे खड़े हों तो डर किस बात का।
इस बीच रविवार की शाम को भाजपा सांसद राजकुमार चाहर पूनम यादव के आवास पहुंचे। उन्होंने जमीन के दस्तावेज देखे और इसके बाद जिलाधिकारी से फोन पर बात की। सांसद चाहर ने कहा कि पूनम की जमीन पर कोई भूमाफिया अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा।
इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव वर्तमान में रेलवे क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। सैनिकपुरम, मधुनगर निवासी पूनम यादव का कहना है कि उन्होंने फतेहाबाद रोड स्थित कुंडौल पर दो साल पहले बुंदू कटरा, सदर निवासी कपिल यादव से 850 वर्ग मीटर प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री के बाद लेखपाल ने दाखिल खारिज भी कर दिया था। आरोप है कि इसी साल होली पर कुछ लोगों ने प्लॉट पर लगे गेट का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। जिसकी जानकारी होने पर पूनम के पिता रघुवीर सिंह ने पुलिस से शिकायत की। तब पुलिस ने ताला तोड़कर पिता को फिर कब्जा दिलाया था।
पिता रघुवीर सिंह का आरोप है कि भूमाफिया ने लेखपाल से मिलकर जमीन के कागजों में हेराफेरी कर दी है। पहले जमीन पर अवैध कब्जा किया था, अब उस जमीन को कागजों से ही गायब करा दिया गया है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments