बघेल बोले- दो साल में बन कर तैयार हो जाएगा आगरा एयरपोर्ट का सिविल टर्मिनल, एएआई ने केएसएम को सौंपा अनुबंध
आगरा, 30 जून। केंद्रीय मत्स्य पालन एवम पंचायती राज राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल ने रविवार को यहां दावा किया कि खेरिया स्थित हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल निर्माण का कार्य एक कदम और आगे बढ़ गया है। यह टर्मिनल अगले दो साल में पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा और यहां से उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी।
प्रो. बघेल कमलानगर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित रहे थे। वार्ता में एयरपोर्ट सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विधायक डा जीएस धर्मेश, सदस्य पूरन डावर, सुनील विकल, रजत अस्थाना, संजय अरोड़ा भी शामिल रहे। बघेल ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने नए एकीकृत टर्मिनल भवन के सिविल निर्माण कार्य के लिए के.एस.एम. बशीर मोहम्मद एंड संस कंपनी को अनुबंध दे दिया है। कंपनी साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जमीनी कार्य शुरू कर देगी। दो साल में सभी कार्य पूरे करके उड़ानों को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नया टर्मिनल भवन क्षेत्र 34,346 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसे 1400 पीक-ऑवर यात्रियों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। टर्मिनल में चार एयरोब्रिज, 32 चेक-इन काउंटर और तीन बैगेज क्लेम बेल्ट होंगे। एप्रन क्षेत्र का विस्तार नौ संकीर्ण-शरीर वाले विमानों को समायोजित करने के लिए किया जाएगा, जिसमें B737 और A320 मॉडल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एएआई ने दिसंबर 2023 में टर्मिनल के सिविल निर्माण अनुबंध के लिए निविदाएं आमंत्रित कीं, जिसमें 441.79 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया और दो साल की समय सीमा तय की गई। फरवरी के मध्य में तकनीकी बोलियां खोली गईं, जिसमें कुल 13 बोलीदाताओं का पता चला। केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस ने 343.20 करोड़ रुपये की प्रतिस्पर्धी बोली प्रस्तुत की, जो एएआई के अनुमान से काफी कम रही।
इस दौरान पूरन डावर ने बताया कि सिविल टर्मिनल के लिए शुरुआत में 55 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का लक्ष्य रखा गया था। यह अधिग्रहण बढ़कर डेढ़ सौ एकड़ हो गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान सुधीर गुप्ता, दिगम्बर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, रोहित कात्याल आदि भी उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments