प्रेमी ने कर ली प्रेमिका के घर में चोरी!

आगरा, 01 जून। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में प्रेमी द्वारा प्रेमिका के घर में चोरी करने का मामला सामने आया है। घर पर अकेली प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी ने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया और अलमारी से गहने चोरी कर लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया है।
ट्रांस यमुना के नुनिहाई, दुर्गानगर की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती बल्केश्वर के रहने वाले शिवम अग्रवाल से थी। विगत तीन मार्च को उसका परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। वह घर पर अकेली थी। इस दौरान शिवम ने फोन कर मिलने की बात कही। मना करने पर भी घर आ गया।
बातें करने के दौरान उसने पैसों की जरूरत बताते हुए नकदी या गहने देने को कहा। पीड़िता ने मना कर दिया। इसके बाद उसने साथ लाई हुई कोल्डड्रिंक उसे पीने को दी। युवती के बेहोश होने पर वह अलमारी खोलकर गहने लेकर गायब हो गया।
चोरी का पता चलने पर युवती ने आरोपी से बातचीत की तो बमुश्किल उसने सोने का हार वापस कर दिया, पर सात लाख से अधिक कीमत की करधनी लौटाने से इंकार कर रहा है। पीड़िता द्वारा कॉल रिकार्डिंग समेत कई साक्ष्य प्रस्तुत करने पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments