घर के बरामदे में एक ही फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव
आगरा, 28 जून। थाना खेड़ा राठौर के ग्राम नंदगवां में शुक्रवार की सुबह घर के बरामदे में दंपत्ति के शव एक ही फंदे पर लटके मिले। दोनों ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस को परिवार के लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृत सुरजीत की शादी चार साल पहले राधा से हुई थी। उनका डेढ़ साल का बेटा भी है। परिवार के लोग जब सुबह जागे, तो बरामदे में दोनों के शव लटके देखकर चीख-पुकार मच गई।
थाना प्रभारी खेड़ा राठौर रोहताश सिंह के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि सुरजीत की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी विवाद के बाद छोड़कर चली गई थी। सुरजीत काफी कम बोलता था। यह भी पता चला कि सुरजीत कुछ दिनों से परेशान था। उसने अपने दोस्त से कहा था कि उसे कुछ अच्छा नहीं लगा रहा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments