आवास विकास परिषद के नोटिसों के खिलाफ डॉक्टर बनायेंगे संघर्ष समिति, कर सकते हैं हड़ताल!
आगरा, 26 जून। आवास विकास परिषद द्वारा रिहायशी भवनों में चल रहे निजी अस्पतालों को नोटिस दिए जाने से नाराज चिकित्सक लामबंद हो रहे हैं। नोटिसों के खिलाफ उन्होंने हड़ताल करने का मन बना लिया है।
की योजना बना रहे हैं।
आवास विकास परिषद ने मंगलवार को पांच और नर्सिंग होम और अस्पताल को नोटिस किए। इससे पहले 14 जिन अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए थे। मंगलवार को जारी नोटिसों में सेक्टर 4R/1023 (केयर डायगोनिस्टिक), सेक्टर 7/06 (आर आर हॉस्पिटल), सेक्टर 7/1083 आई केयर हॉस्पिटल, सेक्टर 7/794 (संकल्प हॉस्पिटल), सेक्टर 7/1248 (दीक्षा हॉस्पिटल), सेक्टर 8/04 (सर्वोदय हॉस्पिटल) शामिल हैं।
इन नोटिसों से नाराज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल का कहना है कि किसी भी अस्पताल का आवंटन निरस्त किया जाता है तो आईएमए काम बंद करने को मजबूर हो जाएगा। सचिव डॉ. पंकज नगायच ने मीडिया से कहा कि शुक्रवार को जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें संघर्ष समिति गठित की जाएगी।
पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओ पी यादव ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब बैंक, जिम, होटल, रेस्टोरेंट, कपड़ों की दुकानों से लेकर सभी व्यवसायिक कार्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में हो रहे हैं तो हॉस्पिटल या नर्सिंग होम क्यों नहीं चल सकते।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments