सावधान! घर के बाहर खड़ी बाइकों से की जा रही पेट्रोल की चोरी

आगरा, 30 जून। यदि आप भी अपने घर के बाहर बाइक या स्कूटर खड़ा करते हैं तो सावधान हो जाएं। शहर में घर के बाहर खड़े होने वाले दोपहिया वाहनों से पेट्रोल चुराने वाले सक्रिय हैं। ये चोर वाहनों को पेट्रोल टंकी के नीचे से पाइप निकाल कर खाली बोतलों में पेट्रोल भर लेते हैं और रफूचक्कर हो जाते हैं। 
ऐसा एक मामला थाना एत्माददौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस-1 में सामने आया। यहां घर के बाहर खड़ी रहने वाली बाइक से अक्सर पेट्रोल गायब हो रहा था। शक होने पर बाइक स्वामी ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो दो युवक पेट्रोल की चोरी करते नजर आए, तब उनके सारा माजरा समझ में आया।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आधी रात को दो युवक खाली बोतल लेकर आते हैं। वे कुछ देर तक इधर-उधर घूमते हैं। इसके बाद बाइक के पास पहुंचते हैं और पेट्रोल टंकी का पाइप बोतल में डालने के बाद चले जाते हैं। कुछ ही देर में जब बोतल पेट्रोल से भर जाती है तो उसे उठा ले जाते हैं।
पता चला है कि ये युवक कई अन्य बाइकों से भी पेट्रोल चोरी कर चुके हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया है।
__________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments