आगरा आ रही ताज एक्सप्रेस की तीन बोगियों में लगी आग, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

नई दिल्ली/आगरा, 03 जून। दिल्ली से आगरा आ रही ताज एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आज सोमवार की सायं आग लग गई। यह हादसा तुगलकाबाद-ओखला के बीच दिल्ली के सरिता विहार थाने के पास हुआ। सूचना मिलते ही छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
दिल्ली में डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। समय रहते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
डीसीपी मल्होत्रा ने बताया कि सायं 4.41 बजे डीडी 43ए पर एचएनआरएस को ट्रेन में आग लगने की सूचना पीसीआर से मिली। इसके बाद आईओ अपोलो अस्पताल के पास घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर देखा गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगी हुई थी। ट्रेन को रोक दिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि यात्री दूसरी बोगियों में चले गए या ट्रेन से उतर गए। छह दमकलों ने आग पर काबू पाया।
आगरा मंडल रेलवे की जन संपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह हादसा दिल्ली से आगरा की ओर आ रही ताज एक्सप्रेस में हुआ। ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही थी और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चली थी। श्रीवास्तव ने कहा कि इस हादसे में किसी यात्री को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments