पुराने ट्रकों के इंजन-चेसिस नंबर बदलकर हड़प लेते थे लोन, अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
आगरा, 03 जून। थाना हरीपर्वत पुलिस और एसटीएफ ने ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी ऋण करवाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पुराने ट्रकों को खरीदकर फर्जी तरीके से ऋण स्वीकृत कराकर रकम हड़प लेता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
एसटीएफ और हरीपर्वत पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्टनगर में ट्रकों के चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर फर्जी ऋण स्वीकृत कराने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक का नाम बिकेंद्र तोमर निवासी डौकी और दूसरे का नाम देवेंद्र उर्फ प्रेम निवासी धौलपुर है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पुराने और लोन की किश्त न चुकाने वाले लोगों से कम दाम पर ट्रक खरीदते थे। इसके बाद इन ट्रकों को लेकर इनके चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदल देते थे। फर्जी नम्बर डालकर इनका रजिस्ट्रेशन कराते थे और फिर इन पर अलग-अलग राज्यों से ऋण स्वीकृत करा लेते थे।
पुलिस ने इनके पास से तीन ट्रक, एक कार, 10 फर्जी डैशबोर्ड, आठ फर्जी इंजन प्लेट, तीन एटीएम कार्ड बरामद किए। गिरोह के साथ आरटीओ और बैंक के लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments