पटाक्षेप: कथावाचक अचानक बरसाना पहुंचे, राधा रानी मंदिर में नाक रगड़ कर माफी मांगी, ब्रजवासियों के भी हाथ जोड़े

मथुरा, 29 जून। राधा रानी पर विवादित बयान देने के बाद संतों और ब्रजवासियों की नाराजगी का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने शनिवार को बरसाना पहुंच कर राधारानी के मंदिर में नाक रगड़ कर माफी मांगी। बरसाने के बाद वे गोवर्धन भी पहुंचे और मंदिरों के दर्शन किए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कृष्ण के बजाय राधा रानी का पति अनय घोष को बता रहे थे। उन्होंने राधा रानी की सास का नाम जटिला और ननद कुटिला बताया था। उनका कहना था कि राधा रानी का विवाह छाता में हुआ था। राधा बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं।
उनके वीडियो पर वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा के ज्ञान पर सवाल उठाया था और कहा था कि उन्हें अभी और अध्ययन की जरूरत है। राधा रानी के बारे में गलत बोलने पर ईश्वर उन्हें दंडित करेगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि प्रदीप मिश्रा राधारानी के चरणों में आकर माफी मांग लें तो वे माफ भी कर देंगी।
प्रेमानंद महाराज की प्रतिक्रिया के बाद मथुरा-वृंदावन का संत समाज और ब्रजवासी भी आंदोलित हो उठे थे। उन्होंने महापंचायत करते हुए प्रदीप मिश्रा के सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था। ब्रज वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि प्रदीप मिश्रा बरसाने आकर राधा रानी मंदिर में नाक रगड़ कर माफी मांगें।
विवाद खत्म करने की मंशा से शनिवार को कथा वाचक प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे और राधा रानी मंदिर में दंडवत प्रणाम किया, नाक रगड़ कर माफी मांगी। उन्होंने मंदिर के बाहर आकर ब्रज वासियों का अभिनंदन भी किया। 
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए वे माफी मांगते हैं। वे ब्रजवासियों से भी दंडवत माफी मांगते हैं और लाड़ली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी महंतों और धर्माचार्यों से भी माफी मांगते हैं।
माना जा रहा है कि प्रदीप मिश्रा के बरसाने आकर माफी मांग लेने के बाद इस विवाद को अब विराम मिल जायेगा।
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments