नर्सिंग होम में मासूम की मौत पर परिजनों का हंगामा
आगरा, 01 जून। थाना शाहगंज के अंतर्गत अर्जुन नगर चौराहे के निकट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत का आरोप लगाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
राजस्थान के सीमावर्ती जिले धौलपुर से एक परिवार अपने पांच वर्षीय बच्चे का इलाज करने के लिए देर रात थाना शाहगंज क्षेत्र के अर्जुन नगर चौराहे स्थित एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचा था।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments