Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 30 जून। नगर निगम की टीम ने रविवार की सुबह यमुना पार नरायच क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की। इस गोदाम से 80 कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई, जिसे ले जाने के लिए आठ ट्रक मंगाने पड़े।
यह कार्रवाई नगर निगम के प्रवर्तन प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह और राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। बताया गया है कि सुबह टीम ने जैसे ही गोदाम के दरवाजों को खुलवाया तो वह भारी मात्रा में पॉलीथिन देखकर हैरान रह गई। करीब 80 कुंतल पॉलीथिन और प्लास्टिक को जब्त कर ट्रकों में लाद कर ले जाया गया।
_______________________________________
आगरा, 30 जून। लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अग्रवाल समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 125 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग, नितेश अग्रवाल, भगवान दास बंसल, डॉ. अमित अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अखिल बंसल ने मेधावियों को सम्मानित किया। नवनिर्वाचित आईपीएस राजीव अग्रवाल ने भी युवाओं को प्रोत्साहित किया। गणेश बंसल, अम्बुज अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अंशुल बंसल, जितेंद्र अग्रवाल निखिल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
_______________________________________
आगरा, 30 जून। आगरा पब्लिक स्कूल, विजय नगर में संपन्न हुई तैराकी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के तैराकों ने अपनी तैराकी का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी हैं - समृद्धि शर्मा अभिशा सिंह, साक्षी बंसल, मृदुल मिठास, हर्सित सोनी, पारूल वर्मा, नोसी कुमारी, सिद्धार्थ आर्य, हर्षित सोनी, मैत्री अग्रवाल, वाणी मित्तल नैती वर्मा युवराज सिंह, रियान्स मित्तल। स्कूल के उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, निदेशक रिचा शर्मा एवं प्रधानाचार्य पूनम माहेश्वरी ने खिलाड़ियों स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक प्रदान किये। इससे पूर्व आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन महेशचन्द्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। संचालन के लिए जानकी सिंह (कोच), नितेश सिकरवाल, विराट एवं प्रमोदिनी तिवारी को पुरस्कृत किया गया। राजीव शर्मा, शशांक पाण्डेय, रक्षित चोपड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
_______________________________________
आगरा, 30 जून। शहर के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी जी कोच अमिताभ गौतम ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी 20 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि फाइनल में भारतीय टीम ने जिस तरह से जीत को अपनी झोली में खीचा वह रोमान्चकारी क्षण उनकी फाइटिंग स्परिट को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि पूरी टीम जीत को जैसे अपनी झोली में डालना चाहती थी। क्षेत्ररक्षण में सूर्या द्वारा लिए गए कैच की जितनी तारीफ की जाए कम है। गेंदबाजी में बुमराह, पाण्डया, हर्ष और बल्लेबाजी में कोहली, दुबे, रोहित यानी सबका अतुलनीय योगदान रहा। कोच राहुल द्रविड़ भी बधाई के पात्र हैं।
_______________________________________
आगरा, 30 जून। सामाजिक संस्था चाणक्य की रविवार को आर एस पब्लिक स्कूल खंदौली में हुई बैठक में विप्र समाज की राजनैतिक, शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक स्थिति पर चर्चा की गई।
बैठक में संगठन के जरिये अधिकतर लोगों को जोड़ने और लाभ दिलाने के लिये मंथन हुआ। विप्र परिवारों के साथ हो रहीं घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया गया। तय किया गया पीड़ित परिवारों के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर न्याय दिलाया जायेगा। बैठक में कैलाश नारायण मिश्रा, देवेन्द्र उपाध्याय, राहुल चतुर्वेदी, लोकेन्द्र दुबे, विक्रांंत शर्मा, लोकेश पाठक, आशीष शर्मा, अरुण शर्मा, कमल शर्मा, सुशील शर्मा, पवन समाधिया, विष्णु प्रधान, अजय शर्मा, अमित त्यागी, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments