Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 03 जून। आयकर अधिकारी अतुल चतुर्वेदी को लगातार दूसरी बार आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ (आईटीगोआ) जिला शाखा का अध्यक्ष चुन लिया गया। यह चुनाव विगत 28 मई को सम्पन्न हुये। सोमवार को सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
इस चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव आयुक्त लोकेश उप्रेती ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपाध्यक्ष पद पर रविन्द्र कुमार, सचिव पद पर तरूण सिंह सैनी, संयुक्त सचिव अजय कुमार दुबे, वित्त सचिव सोहन लाल चुने गए। इसके साथ ही पीयूष राज पटेल, सहायक सचिव, आगरा, रामजीलाल मीणा, सहायक सचिव, मथुरा, वरुण कुमार गोयल, सहायक सचिव, फिरोजाबाद, अनिल कुमार सिंह, सहायक सचिव, झांसी चुने गए।
उप्रेती ने बताया कि आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ आगरा ब्रान्च, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, झॉसी एवं ललितपुर में पदस्थापित सदस्यों के हितों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु प्रधान आयकर आयुक्त आगरा एवं प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर के स्तर पर प्रतिनिधित्व करती है।
_________________________________________
आगरा, 03 जून। न्यू ईदगाह कालोनी निवासी सुबीर घोष ने बताया कि उनके और पड़ोसी घर के बीच में खाली पड़े प्लाट में सोमवार की दोपहर आग लग गई। इस प्लॉट में कूड़े के रूप में काफी जलाऊ लकड़ी पड़ी थी, जिनमें लपटें उठने से दोनों घरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया।
घोष ने बताया कि इस आग में कुछ बड़े हरे पेड़ भी जल गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। आग फैलने की आशंका से पड़ोसी घरों में हड़कंप मचा रहा। घोष ने शिकायत की कि प्लॉट स्वामी सूचना देने पर भी मौके पर नहीं आए।
_________________________________________
आगरा, 03 जून। मेरठ में चल रही 28वीं स्टेट सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आगरा की बालक और बालिकाओं की टीम अपने-अपने पूल में टॉप करके क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
बालक वर्ग में आगरा ने पहले मैच में एटा को 45=20 से हराया और दूसरे मैच में वाराणसी को 66=41 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वंश, कुशल, ध्रुव, और अभय का खेल सराहनीय रहा।
बालिका वर्ग में आगरा ने प्रयागराज को 35=4 हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हर्षिता, नायशा, श्रेया और शिवांगी का खेल सराहनीय रहा।
_________________________________________
आगरा, 03 जून। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने विश्व साइकिल दिवस पर मंडलायुक्त, नगरायुक्त को भेजे पत्र में शहर को साइकिल फ्रेंडली तथा पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित बनाए जाने की मांग की।
पत्र में कहा गया कि अधिकांश शहर में फुटपाथ का अभाव है और अतिक्रमण का जोर है। तेज़ गति वाले यातायात, निर्दिष्ट क्रॉसिंग क्षेत्रों की कमी और आवारा जानवरों की उपस्थिति के कारण आगरा की सड़कें पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए असुरक्षित होती जा रही हैं। ये स्थितियाँ स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को पैदल चलने या साइकिल चलाने से रोकती हैं। पत्र में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कई सुझाव भी दिए गए हैं।
_________________________________________
आगरा, 03 जून। नेशनल चैंबर की एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ठ की बैठक सोमवार को चैम्बर भवन में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम की योजनाओं का लाभ लेने के लिए, मशीनों की नवीनतम जानकारी लेने के लिए तथा न्यू स्टार्टअप की व्यवहारिक प्रक्रिया को समझने व अध्ययन करने के लिए चैम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही इंक्यूवेषन सेन्टर ओखला का भ्रमण करेगा।
बैठक में औद्योगिक विकास के अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्ष अतुल गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गोयल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
_________________________________________
अयोध्या तक नई वंदे भारत चलाई जाए
आगरा, 03 जून। क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य एवं आगरा मंडल व्यापार संगठन के राजेश गोयल, रिंकू अग्रवाल एव रचित सराफ ने मंडल रेल प्रबंधक से आगरा से अयोध्या तक नई वंदे भारत चलवाने की मांग की है।
उनके द्वारा दिए गए मांग पत्र में ट्रेनों एसी कोचों की संख्या बढ़ाने, ट्रेनों के फेरे बढ़ाने और दिव्यांगों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की भींग की गई है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments