Agra News: खबरें आगरा की...

_______________________________________
आगरा की राखी का यूपी खो-खो टीम में चयन
आगरा, 29 जून। शहर की खो खो की खिलाड़ी राखी सिंह का चयन प्रदेशीय टीम में किया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम मेरठ में 28 से 30 जून तक खेली जा रही मध्य सेंट्रल जोन अस्मिता खेलो इंडिया सीनियर महिला खो खो लीग में भागले रही है। 
प्रतियोगिता में बिहार, दिल्ली के साथ-साथ कुल 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिला एमेच्योर खो-खो संघ के सचिव पवन सिंह ने बताया कि राखी हिलमैन पब्लिक स्कूल पश्चिमपुरी की कक्षा 11 की छात्रा हैं। उनके कोच संदीप चौधरी हैं। राखी के चयन पर 
अध्यक्ष डॉ गिरधर शर्मा उपाध्यक्ष के पी सिंह ,सुनील कुमार गौतम, दिनेश सक्सेना ,उमाशंकर पाठक , एन के बिंदु ,मनोज पाठक ,ललित पाराशर ,विनीत कुमार ,अरविंदर कौर ,नीतू सिंह ,राहुल सिकरवार रामलाल यादव ,मोहित यादव व राजमणि सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।
_______________________________________
भारतीय महिला लेकरॉस टीम घोषित, सुनीता मीणा  कप्तान
आगरा, 29 जून। यहां शारदा स्कूल में संपन्न हुए लेक्रोस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के शिविर के बाद भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। सुनीता मीणा को टीम का कप्तान बनाया गया है। कैम्प के अंतिम दिवस पर लेक्रोस महिला खिलाड़ियों को इंडिया की जर्सी एवं किट दी गयी। लक्रोस कोचों का भी पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ी राकेश बेदी ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। आलोक एडवर्ड, रीनेश मित्तल ने भी बच्चों को मेडल लाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य डॉ शिवकुमार तिवारी ने सभी को धन्यवाद दिया।_______________________________________
ग्राम रूपधनू में पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय
आगरा, 29 जून। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को बरहन के पास ग्राम रूपधनू गांव में पुलिस से पीड़ित सगे दो भाइयों की आत्महत्या को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उनके साथ सांसद इमरान मसूद, राकेश राठौर, तनुज पूनिया,  विधायक वीरेंद्र चौधरी, राजकुमार रावत, अनिल यादव, मुकेश धनकर, अखिलेश शर्मा तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी रहे रामनाथ सिकरवार भी थे।
उन्होंने मृतक संजय एवं प्रमोद राघव के पिता सुनहरी लाल एवं भाई नरेश सिंह को ढांढस बंधाते हुए पार्टी  स्तर से पूरी मदद का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष अरुण शर्मा को निर्देश दिया कि परिवार की पूरी स्थिति एवम पूरे घटनाक्रम की पूरी रिपोर्ट तैयार करके दें।
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में भी अधिवक्ताओं एवं कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला। अमित दिवाकर, रामदत्त दिवाकर, बी एस फौजदार, आर एस मौर्य, सुरेश आमौरिया आदि साथ थे।
______________________________________
‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ पर उद्यमियों, इन्वेस्टर्स को किया गया सम्मानित
आगरा,  29 जून। राज्य कर विभाग, औ‌द्योगिक विकास विभाग द्वारा तथा जिला प्रशासन के सहयोग से दानवीर भामाशाह की जयंती शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई। अध्यक्षता जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने की। डिप्टी कमिश्नर राज्य कर विभाग जितेंद्र कुमार ने भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वर्ष 2023-24 में जनपद में दो सर्वाधिक राजस्व प्रदाता, करदाताओं, पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड (325.21 करोड़) तथा एशियन पेंट्स लि. (185.15 करोड़) को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत इवोल्यूशन एंटरप्राइजेस के व्यापारी हिमांशु शर्मा की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने पर राज्य कर विभाग द्वारा उनके आश्रित को 10 लाख रुपये बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि वे सभी लोग जो जीएसटी की पात्रता पूरी करते हैं अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। उपायुक्त/नोडल, राज्य कर विभाग मारुति शरण चौबे ने दानवीर भामाशाह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के निर्माण हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया। 
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त उद्योग सोनाली जिंदल, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर प्रदीप कुमार, जितेंद्र सिंह,आगरा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जय पुरुसनानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
_______________________________________
पहचान छुपाने को शरीर में पॉलिथिन लपेट कर की थी चोरी, खुलासा 
आगरा, 29 जून। थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में की गई चोरी की वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पकड़ा गया अभियुक्त एक एसी-फ्रिज के गोदाम में काम करता था। उसने विगत 27 जून की रात को वारदात को अंजाम दिया था। 
पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी किशन इसी इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में ऑटो लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था। उसे माल और नगदी की पूरी जानकारी थी। उसने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से सात लाख 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पूरी घटना को अपने शरीर में पॉलिथीन को लपेट कर अंजाम दिया था, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments