Agra News: खबरें आगरा की..

__________________________________________
ताज नेचर पार्क की तरह यमुना किनारे एक और पार्क बनाया जाएगा
आगरा, 28 जून। शहर में ताज नेचर पार्क की तरह यमुना किनारे एक और पार्क बनाया जाएगा। इसे नगर निगम और वन विभाग के सहयोग से विकसित किया जाएगा। निर्भय नगर से आगे वनखंडी महादेव मंदिर के निकट वन विभाग की जमीन पर इसे बनाया जाएगा। शुक्रवार को इस पार्क के लिए महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, नगर आयुक्त  अंकित खंडेलवाल और डीएफओ आदर्श कुमार ने निरीक्षण किया।
इस पार्क में 36 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल और फेंसिंग भी की जाएगी। इस पार्क में लोगों की मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक के लिए नेचुरल वॉक पथ भी बनाए जायेंगे। इसमें बच्चों के लिए छोटे-छोटे से पार्क भी बनाए जाएंगे। इस हाईटेक पार्क में वॉच टावर और पॉन्ड भी बनाए जायेंगे। यहां पर वॉटर कंजर्वेशन भी होगा। इस पार्क में नगर निगम, स्मार्ट सिटी और वन विभाग सहित अन्य विभागों के सहयोग से वाटर एटीएम, ओपन जिम समेत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी।
__________________________________________
भाजपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आगरा, 28 जून। थाना शाहगंज में भाजपा के पार्षद रवि दिवाकर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा लिखे जाने की जानकारी होते ही पार्षद के समर्थक थाने पर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह मुकदमा धीरज वर्मा निवासी लक्ष्मीपुरम, शाहगंज ने केस दर्ज कराया। उसका आरोप है कि विगत 24 जून को पार्षद रवि दिवाकर अपने 8-10 साथियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे। किराएदार लल्लू पंडित के कमरों का ताला तोड़ कर समान ले गए। इस दौरान धीरज अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों के साथ मारपीट की गई। उन्हें एससी-एसटी के केस में फंसाने की धमकी दी गई। सूचना पर तुरंत ही पुलिस आ गई थी। धीरज वर्मा और उनकी पत्नी ने डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके मकान पर कब्जे की कोशिश हो रही है।
डीसीपी सिटी ने मकान के विवाद की जांच एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी को दी। पीड़ित पक्ष से कहा कि अभी सिर्फ उस घटनाक्रम का केस लिखा जाएगा जो हुआ है। मकान किसका है यह फैसला जांच के बाद होगा। केस में रवि दिवाकर, पुष्पलता की बहन लतारानी, बलराज सिंह नामजद और 8-10 अज्ञात आरोपी हैं।__________________________________________
दूसरा चेन लुटेरा भी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी
आगरा, 28 जून। थाना ताजगंज पुलिस और एसओजी ने चलती स्कूटी से महिला की चेन तोड़ने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है। उसके एक साथी को पुलिस एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ताजगंज के पचगाई खेड़ा में शमसाबाद से आ रही स्कूटी सवार महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन तोड़ ली थी। सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान के बाद पुलिस ने एक बदमाश गोपाल गोस्वामी को गुरुवार को मिढाकुर गांव से गिरफ्तार किया। उसके साथी को शुक्रवार की तड़के रिंग रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश का नाम मनीष निवासी मिढाकुर है। उसके बाएं पैर में गोली लगी। गोपाल पर पहले से 16 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मनीष पर आगरा और मथुरा में लूट के पांच मुकदमे दर्ज हैं।
__________________________________________
संतोषजनक सफाई कार्य न होने पर एसएफआई पर गिरी गाज
आगरा। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने शुक्रवार को सुल्तानगंज, पीलाखार नुनिहाई क्षेत्र में नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। पीलाखार नुनिहाई क्षेत्र में संतोषजनक कार्य नहीं मिला। क्षेत्रीय जनता और पार्षद की शिकायत के बाद महापौर ने एसएफआई इकबाल को हटाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए। 
उन्होंने बताया कि राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास अब जलभराव नहीं होगा। यहां नगर निगम द्वारा पाइपलाइन के जरिए ड्रेनेज सिस्टम तैयार कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों और महादेव मंदिर में आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
__________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments