Agra News: खबरें आगरा की..
आगरा, 27 जून। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति तथा वाणिज्य बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिले के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में व्याप्त जनसमस्याओं को रखा गया और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर निगम द्वारा उद्यमियों को दिए गए संपत्ति कर नोटिसों को निरस्त करने के प्रकरण पर अलग से नगरायुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओं व वाणिज्य बन्धुओं से अपील की कि नाले में चमड़े की कतरन व कूड़ा डालने वाले को व्यक्तिगत प्रयास करते हुए समझाने का प्रयास करें और यह भी बतायें कि उनके द्वारा चमड़े की कतरन/कूड़ा करकट आदि नाले में फेंकते हुए पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
____________________________________
आगरा, 27 जून। नगर निगम ने गुरुवार को जीएसटी की टीम के सहायक आयुक्त नरेंद्र यादव के सहयोग से 20 कुंतल, 26 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक के गिलास जब्त किए। यह गिलास पानीपत से आगरा ए वी इंडस्ट्रीज के नाम सिद्धि विनायक ट्रांसपोर्ट के द्वारा लाया जा रहा था। प्लास्टिक के गिलास की बाजार में लगभग पांच लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
ए वी इंडस्ट्रीज के ओनर से संपर्क न हो पाने के कारण अभी जुर्माने की कार्यवाही नही हो पाई है। जब्त किए गए सारे प्लास्टिक के गिलासों को नष्ट करने के पश्चात रीसाइकल किया जाएगा।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक ग्लासेज तथा पॉलीथिन के विरुद्ध दुकानों पर अभियान सुशील नगर में चलाया गया जहां कुल 15 हजार का जुर्माना वसूला गया। प्रभारी अतिक्रमण डा. अजय कुमार सिंह के ने बताया की प्रदेश सरकार के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान "आरंभ 4.0" चलाया जा रहा है।
____________________________________
आगरा, 27 जून। नगर निगम ने 72 घंटे का विशेष नाला सफाई अभियान प्रारंभ किया है। बीती रात से नालों की सफाई और सिल्ट उठान के लिए विशेष अभियान प्रारंभ कर दिया गया।
पूरे नगर क्षेत्र को 26 भागों में बांट कर स्वच्छता निरीक्षकों को आवंटित वार्डों में नाला सफाई कार्य के गहन पर्यवेक्षण के लिए 26 अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा को आलओवर प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। निर्देश दिये गये हैें कि समस्त स्वच्छता निरीक्षक अपने अपने वार्डों में अवस्थित नाले नालियों की तलीझाड़ सफाई का काम बरसात से पहले ही करा लें।
नगरायुक्त ने बताया कि कार्य को 72 घंटे में संपादित कराने के लिए सभी जेडएसओ और एसएफआई को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र में सफाई हेतु अवशेष नालों को निर्धारित अवधि में सुबह दोपहर और रात की तीन शिफ्ट में कार्य कराकर पूरा कराएं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए नगर निगम ने तीस जेसीबी व चेन मशीनें लगाई हैं जो नाला सफाई के साथ ही सिल्ट उठान का काम कर रही हैं।
मेयर हेमलता दिवाकर और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। मेयर ने आज सुबह गढी भदौरियां में किषोर की पुलिया,अषोक नगर और खतैना नाले पर चल रहे सफाई कार्य को देखा जबकि नगरायुक्त ने आज दोपहर नाला धाकरान, नाला जगजीवन नगर,वाल्मीकि बस्ती खतैना नाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिषा निर्देश दिये।
____________________________________

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय 29 जून को गांव रूपधनु आएंगे
आगरा, 27 जून। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट की संयुक्त सूचना अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 29 जून को बरहन के पास ग्राम रूपधनू आएंगे।
उनके साथ सांसद इमरान मसूद, राकेश राठौर, तनुज पूनिया, विधायक वीरेंद्र चौधरी, राजकुमार रावत और अन्य नेतागण भी होंगे।
____________________________________
एसएन में एमबीबीएस की सीटें बढ़ीं
आगरा, 27 जून। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 72 सीटें बढ़ गई हैं। अब कुल 200 सीट हो गई हैं। एनएमसी ने सीट बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने बताया कि एसएन मेडिकल कालेज में अभी तक एमबीबीएस की 128 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता था। सीट बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी), नई दिल्ली द्वारा मंजूरी दे दी गई है। अब एमबीबीएस की 200 सीटों पर प्रवेश होगा।
____________________________________
आगरा, 27 जून। भारतीय महिला लैक्रॉस टीम के यहां शारदा स्कूल में चल रहे शिविर में गुरुवार को आक्रमण शैली की बारीकियों पर काम किया। खिलाड़ियों ने प्रातः जिम में वेट ट्रेनिंग की। यह टीम भारतीय कोच शकील खान और नीरज बत्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही है।
____________________________________
आगरा, 27 जून। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के संसद में शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाने का गुरुवार को यहां हिंदूवादियों ने विरोध किया। उन्होंने ओवैसी के पुलता दहन करने के बाद खिलाफ थाने में तहरीर दी। उनका कहना है कि ओवैसी ने संसद और पूरे देशवासियों का अपमान किया है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एत्माद्दौला थाने के बाहर ओवैसी का पुतला दहन किया। हिंदूवादी नेता संजय जाट का कहना था कि ओवैसी ने कहा- क्या ओवैसी तेलंगाना और हैदराबाद को फिलिस्तीन में मिलाना चाहते हैं। अगर उन्हें फिलिस्तीन से इतना प्यार है तो वहां पर चले जाएं। उनकी मांग है कि ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो। लोकसभा स्पीकर को भी ओवैसी पर एक्शन लेना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान मीना दिवाकर, गोपाल चाहर आदि लोग मौजूद रहे।
____________________________________
आगरा, 27 जून। लायंस क्लब आगरा आकाश की सत्र की अंतिम बैठक संजय प्लेस स्थित एक होटल में हुई, जिसमें नई कार्यकारणी की घोषणा की गई।
संजीव गुप्ता अध्यक्ष, संगीता गुप्ता सचिव, राजकुमार खन्ना कोषाध्यक्ष, सुजाता अग्रवाल, सुधा गुप्ता, अनुराधा गुप्ता और मीनाक्षी शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रमोद मोदी, मनोज गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट में स्थान मिलने पर सम्मान किया गया। सलाहकार समिति का भी गठन किया गया, जिसमें लायन सुनील शर्मा, मनीष अग्रवाल, मनोज गुप्ता, राजेश बंसल, मनीष कुमार चांदी शामिल किए गए।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments