Agra News: खबरें आगरा की....

__________________________________________
नशा मुक्त भारत बनाने पर जोर, जागरूकता रैली भी निकाली
आगरा, 26 जून। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकास भवन में संगोष्ठी, जागरूकता रैली, नशा मुक्ति की शपथ का आयोजन किया गया। इसी के साथ जनपद में 12 से 26 जून तक चले नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का समापन हुआ। 
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चे, स्काउट गाइड, एनसीसी, स्वयं सेवी संस्थाओं संबंधित विभागों की सहभागिता से संगोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड़, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पुलिस उपाधीक्षक इरफान नासिर खान ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।
जनजागरूकता रैली को जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न स्लोगन की तख्तियों को लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। रैली विकास भवन से चलकर, हरीपर्वत चौराहे से होकर विकास भवन पर समाप्त हुई।
__________________________________________
पौधे लगाने के लिए निःशुल्क गड्ढे कर रही टीम 
आगरा, 26 जून। पर्यावरण कार्यकर्ता प्रदीप खण्डेलवाल ने बताया कि मानसून के मौसम में पौधे लगाने के लिए गड्ढे करने वाली मशीन निःशुल्क उपलब्ध है। यह मशीन महज एक मिनट में दो फीट गहरा और दस इंच चौड़ा गड्ढा कर देती है। फिलहाल इस का प्रयोग पालीवाल पार्क में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कम से कम सौ गड्ढे करने निःशुल्क टीम शहर में कहीं भी भेजी जाएगी। इच्छुक लोग ईको क्लब आगरा के फोन नम्बर 8979144755 पर संपर्क कर सकते हैं।
__________________________________________
महापौर ने किया नाला सफाई का निरीक्षण
आगरा, 26 जून। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने बुधवार को सदर भट्टी, बिजलीघर, सुभाष बाजार और काजीपाड़ा क्षेत्र में नाला सफाई का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान महापौर को एक स्थान पर महावीर नाले की दीवार हल्की टूटी मिली, उन्होंने अधिकारियों को इसकी मरम्मत करने के निर्देश दिए। महापौर ने सदर भट्टी और काजीपाड़ा क्षेत्र में जूते की कतरन से इकट्ठे होने वाले कचरे के समाधान के लिए यहां पर सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन बनाने के निर्देश दिए।
__________________________________________
अंडर 19 महिला क्रिकेट इंटर जोन ट्रायल संपन्न
आगरा, 26 जून। अण्डर 19 महिला इंटर जोन ट्रायल मैचों का बुधवार को समापन हो गया। समापन मुख्य अतिथि दीपक कुमार आईजी पुलिस आगरा जोन ने किया। उन्होंने सभी महिला खिलाड़ियों को पुरस्कार वितिरित किए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने मुख्य अतिथिनका स्वागत किया।
इस अवसर पर डीसीएए के डायरेक्टर पूरन डाबर, डीसीएए के उपाध्यक्ष राजेश सहगल, कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष जेएस फ़ौजदार, विजय भार्गव, हेमलता काला , सर्वेश भटनागर, मृदुलता, कौशल कुमार, मनोज कुशवाह, अनीश राजपूत, राहुल प्रजापति, गुरदीप रावत, दयाशंकर उपस्थित रहे ।
__________________________________________
डिवोशनल म्यूजिक वीडियो का पोस्टर विमोचन
आगरा, 26 जून। ग्लैमर लाइव फिल्म्स के बैनर तले आज संजय प्लेस के एक रेस्तरां में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेन्द्र सचदेवा और प्रोड्यूसर सावन चौहान एवं सूरज तिवारी फ़िल्म लेखक निर्देशक ने म्यूजिक वीडियो के पोस्टर का विमोचन करके किया। मन मंदिर में तू ही बसा है गीत का म्यूजिक कुशमेंद्र शर्मा ने तैयार किया है, एडिटर अमित गर्ग हैं, सिंगर हिमकेश, बृजवुड का लेबल है, गीतकार सूरज तिवारी और शिव सागर हैं, डी ओ पी अनुज कुमार हैं, स्क्रीन पर सूरज तिवारी भी दिखाई देंगे। गीत जल्द जिओ सावन, स्पॉटीफाई, गाना, विंक म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगा।
__________________________________________
"मेरी कहानी सुनो" का मंचन 
आगरा, 26 जून। शीरोज हैंगआउट कैफे में नाट्यकर्म थिएटर की तरफ से सात दिवसीय नाटक कार्यशाला का समापन हुआ। ये कार्यशाला एसिडअटैक सरवाइवर्स के लिए आयोजित की गयी थी। अंतिम दिन सभी महिलाओं ने नाटक का मंचन किया। नाटक का नाम था "मेरी कहानी सुनो।" र्निर्देशन मन्नू शर्मा ने किया। प्रस्तुति में गीता, रुक्केया, डौली, नगमा, सुधा, मानिनि, शिवनारायण, आकाश, राम उपाध्याय, आशीष शुक्ल शामिल थे।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments