Agra news: खबरें आगरा की...

_________________________________________
महिला उद्यमियों के लिए चैम्बर चलाएगा जागरूकता अभियान
आगरा, 25 जून। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा महिला उद्यमियों के लिए प्रेरक कार्यक्रम चलाये जायेंगे और परेशानियों का निराकरण विशेषज्ञों द्वारा कराया जायेगा। प्रत्यक्ष रूप से उद्योग व्यापार से नहीं जुड़ी महिलाएं घर में रहकर किस प्रकार उद्योग में सहयोग कर सकती हैं, इस पर विशेषज्ञों के साथ कार्यक्रम किये जायेंगे। 
ये निर्णय मंगलवार को चैंबर के महिला उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की बैठक में लिए गए। चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि एमएसएमई डीएफओ के साथ बैठक कर महिला उद्यमियों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
बैठक में प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाॅ. रीता अग्रवाल, संयुक्त चेयरपर्सन आशी अग्रवाल एवं निधि अग्रवाल, योगेश जिंदल, अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज गुप्ता, नितेश अग्रवाल ने विचार रखे।
_________________________________________
आगरा कॉलेज में पूछताछ के दौरान कर्मचारी की तबियत बिगड़ी 
आगरा, 25 जून। आगरा कॉलेज में मंगलवार को जांच समिति द्वारा कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गया। कॉलेज के अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान जांच समिति ने कर्मचारी का मानसिक उत्पीड़न किया। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। 
साथी कर्मचारी आनन-फानन में पीड़ित को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां ब्लड प्रेशर लो होने के चलते तबीयत खराब होने की बात चिकित्सकों ने बताई।
परीक्षा की सुचिता भंग करने के आरोप में प्राचार्य डॉ अनुराग रावत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।
_________________________________________
संस्कार भारती ने की अरुणोदय काव्य गोष्ठी 
आगरा, 25 जून। संस्कार भारती महानगर द्वारा अरुणोदय काव्य गोष्ठी मंगलवार को श्रीराम मन्दिर, जयपुर हाउस पर आयोजित की गई। यह गोष्ठी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती को समर्पित की गई। गोष्ठी में हरेश चन्द्र अग्रवाल ढपोरशंख, डा मनोज पचौरी,  प्रेमचंद अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, पद्मावती बघेल, डा केशव शर्मा, राकेश शर्मा "निर्मल," डा शेषपाल सिंह शेष, प्रभु दत्त उपाध्याय, प्रणव कुलश्रेष्ठ, वन्दना चौहान, रविन्द्र वर्मा, सुमन शर्मा, रामेंद्र शर्मा, राजीव क्वात्रा, रविन्द्र शर्मा "रवि" श्याम बाबू मिश्रा "शास्त्री", आचार्य निर्मल (मथुरा), आशुतोष शर्मा आदि ने भी काव्यपाठ किया। संचालन कवि राकेश शर्मा निर्मल और ओम स्वरूप गर्ग, संयोजन नन्द नन्दन गर्ग ने किया।
_________________________________________
14 जुलाई से 01 अगस्त तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेना भर्ती रैली
आगरा, 25 जून। अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार के अनुसार, सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जनपद में 14 जुलाई से 01 अगस्त तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, सदर बाजार, आगरा में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
रैली में आगरा, अलीगढ, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, झांसी, जालौन, ललितपुर, कासगंज, मथुरा एवं मैनपुरी 12 जनपदों के अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें समय से कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
_________________________________________
छपैटी में सड़क निर्माण का भूमि पूजन
आगरा, 25 जून। वार्ड 83 राजामंडी क्षेत्र के अन्तर्गत छपैटी में सड़क निर्माण का भूमि पूजन क्षेत्रीय पार्षद मंजू प्रजापति और कवि सोम ठाकुर द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया।
इस दौरान पूर्व पार्षद/महानगर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजेश कुमार प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम शर्मा, मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रवि वर्मा, सोनू गोला, शैलू गोला, केशव, मंडल महामंत्री मुकेश सिंह, वार्ड अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, अंकुर मेड़तवाल, सजीव पाठक, आकाश शर्मा, शक्ति गौड़, माधव वर्मा आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान 
आगरा, 25 जून। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा कांग्रेस सरकार द्वारा 25 जून, 1975 में लगाए गए आपातकाल को काला दिवस के रूप में याद करते हुए लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान किया गया।
यह समारोह मंगलवार को महाजन भवन जयपुर हाउस पर हुआ। इस दौरान 50 से अधिक लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को शाल, माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा आदि ने किया।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments