Agra News: खबरें आगरा की....
शहीद नगर के घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से दूसरे घरों तक पहुंची, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, चार झुलसे
आगरा, 24 जून। थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर स्थित एक घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। परिवार के चार सदस्य झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। सिलेंडर फटने की तेज आवाज से आसपास के घरों में दहशत फैल गई। सिलेंडर फटने से दूसरे घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग में झुलसे लोगों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। दमकलकर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
_________________________________________
आगरा, 24 जून। लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह जीप और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी। जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन नंबर 29 पर पहुंची तभी सामने से लखनऊ की तरफ से आगरा की तरफ से रॉग साइड आ रही बोलेरो गाड़ी भिड़ गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में बैठे पांच व्यक्ति गाड़ी के अंदर बुरी तरफ फंस गए। बोलेरो भी पलट गई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज लुहारी अनुज कुमार शर्मा, यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन से इंजन आगे खिंचवाने के बाद ही लोगों को बाहर निकाला जा सका। दोनों गाड़ियों में पांच पांच सवारियां थीं। हादसे में घायल दो लोगों को सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर कर दिया। शेष पांच लोगों को सीधे आगरा भिजवाया गया।
_________________________________________
आगरा, 24 जून। भारतीय महिला लैक्रॉस टीम यहां शारदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में प्रशिक्षण लेगी। शिविर 25 से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का उद्देश्य समरकंद, उज़्बेकिस्तान में एक से पांच जुलाई तक आयोजित होने वाले एशियाई लैक्रॉस खेलों के लिए टीम को तैयार करना है। भारतीय टीम को सऊदी अरब, पाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और ईरान जैसे देशों से मजबूत प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। स्कूल एडवाइजर डॉ. गरिमा यादव, सीबीएसई के प्रिंसिपल डॉ. शिवकुमार तिवारी, कैम्ब्रिज प्रिंसिपल मिस आरती खुराना और वाइस प्रिंसीपल नीना राठौड़ , लेकरॉस एसोसिएशन के अधिकारी सौरभ बेताल शिविर में मदद कर रहे हैं।
_________________________________________
आगरा, 24 जून। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को आईजी पुलिस आगरा परिक्षेत्र दीपक कुमार से मुलाकात कर फिरोजाबाद में अनुसूचित जाति के आकाश की जेल में बंदी के दौरान मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि आकाश के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, निर्दोष लोगों पर कोई भी कार्रवाई न की जाए। प्रतिनिधिमंडल में सपा नेता विनय अग्रवाल, पूर्व पार्षद राजपाल यादव, सतीश चाहर, विनोद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, नीरज रतनप्रिया, रिजवान खान, तेज सिंह, सत्येंद्र चौधरी, शैलेंद्र कुशवाहा, बच्चन चौधरी आदि थे।
_________________________________________
आगरा, 24 जून। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को अण्डर 19 बालिका वर्ग के ट्रायल मैच शुरू हुए। क़रीब 90 महिला खिलाड़ियों को छह टीमों में बाँटा गया है। मैच मान्या क्रिकेट एकेडमी एवं राधा माधव क्रिकेट अक़ेडेमी के मैदान पर खेले जा रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन की तरफ़ से आये चयनकर्ता आये हुए हैं। मैचों के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन एवं उपाध्यक्ष राजेश सहगल के अलावा हेमलता काला, पूनम यादव, मनोज कुशवाह, मृदुलता, अनीश राजपूत, गायत्री यादव, स्वाति थापियाल आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा। संस्कार भारती, आगरा महानगर द्वारा सेक्टर 14, आवास विकास कालोनी पर आयोजित महानगर बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने ओम स्वरूप गर्ग को महानगर का महामंत्री तथा राजीव सिंघल को कोषाध्यक्ष घोषित किया। बैठक का शुभारंभ प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग और महानगर अध्यक्ष आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी ने किया। बैठक में निर्णय किया गया कि नाट्य विधा को प्रोत्साहन देने तथा विद्यालय स्तर पर नाट्य साधना की रुचि को जगाने हेतु संस्कार भारती एक अंतर्विद्यालय नाट्य प्रतियोगिता आयोजित करेगी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments