Agra news: खबरें आगरा की....
आगरा, 02 जून। शहर में पालीवाल पार्क, शाहजहां पार्क, आवास विकास स्थित सेंट्रल पार्क, कमला नगर स्थित जनक पार्क, सदर स्थित कंपनी गार्डन, ताजनगरी स्थित जोनल पार्क के अलावा एक और बड़ा पार्क तैयार हो रहा है। नगर निगम की ओर से यमुना किनारा रोड हाथीघाट का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इस पर नगर निगम करोड़ों रुपये का व्यय कर रहा है। सौंदर्यीकरण पूरा करने के लिए जून तक का लक्ष्य तय किया गया है।
मुख्य अभियंता सिविल एवं नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी बीएल गुप्ता ने बताया कि हाथीघाट के सौंदर्यीकरण पर लगभग 2.19 करोड़ रुपये का व्यय होने की संभावना है। सौंदर्यीकरण के दौरान यमुना के घाट पर एक कच्चा ट्रैक पाथ वे और पार्क के चारों ओर बाउंड्रीवाल भी बनाई जाएगी। चिल्ड्रन प्ले एरिया में घास, ओपन जिम, हाथियों के स्क्रल्पचर और लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाई जा रही हैं। इसके अलावा बागवानी और वृक्षारोपण कराया जाएगा। रात को पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए दो हाईमास्ट लाइट भी लगाई जाएंगी।
घाटों के आसपास ही वेंडर जोन भी बनाया जा रहा है। वेंडर जोन में चौदह दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। ये दुकानें यहां पर फूलमाला आदि बेचने वाले दुकानदारों को ही दी जाएंगी। हरिद्वार हरि की पैड़ी पर रोजाना होने वाली आरती की तर्ज पर यमुना के हाथीघाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण के तहत यहां पर यमुना आरती स्थल का निर्माण भी किया जा रहा है. जहां पर लोग यमुना आरती का लाभ उठा सकेंगे।
_______________________________________
आगरा, 02 जून। फतेहाबाद क्षेत्र में पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ा है। साथ ही दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। उनकी कार में लगभग 86 किलोग्राम डोडा पोस्ता और डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों के नाम धर्मेंद्र अग्रवाल पुत्र कोमल प्रसाद निवासी मथुरा, जितेंद्र अग्रवाल पुत्र कोमल प्रसाद निवासी मथुरा हैं। एक्सप्रेस-वे के रास्ते कार से जा रही नशे की खेप को आगरा, मथुरा और एनसीआर में खपाने की तैयारी थी।
इंस्पेक्टर फतेहाबाद राकेश कुमार चौहान ने बताया कि लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर नंबर 27 पर नारकोटिक्स टीम और फतेहाबाद पुलिस मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार को रोक कर चेक किया गया। कार में बैठे दो युवक सकपका गए, सघनता से चेकिंग करने पर कार में से नशे का भंडार बरामद हुआ।
_______________________________________
आगरा, 02 जून। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, सेक्टर 4, आवास विकास कॉलोनी में दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल जनकल्याणकारी समिति द्वारा आयोजित धार्मिक संस्कार व शिक्षण शिविर का समापन पुरस्कार वितरण व शिक्षक सम्मान समारोह के साथ हुआ।
शिविर में करीब 95 बच्चों के साथ-साथ महिलाओं ने भी जैन धर्म के गुण विषयों का ज्ञान अर्जन करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पंडित अरुण शास्त्री ने कहा कि बच्चों में यदि धार्मिक संस्कार जगाने का प्रयास किया जाए तो उनमें अच्छे गुणों का पनपना सहज हो जाएगा।
समिति ने अध्यापक अरुण कुमार जैन, सुधीर कुमार जैन, किरण जैन, रचना जैन, माया छाबड़ा और संयोजक का सम्मान किया। पुरस्कार वितरण समारोह में सभी ग्रुप के प्रथम, दितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ स्टूडेंट्स ऑफ़ शिविर और शिविरार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर उमेश कुमार जैन, सुशील कुमार जैन, आलोक कुमार जैन, अविनि कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, वैभव जैन, सुभाष चंद्र जैन, जिनेन्द्र कुमार जैन, सुमेर चन्द्र जैन, अभय जैन, राहुल जैन, प्रभारी राहुल जैन मौजूद थे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments