Agra News: खबरें आगरा की....

________________________________________
गोदाम में आग से सैंकड़ों कूलर जले
आगरा, 01जून। ताजगंज क्षेत्र के कहरई में स्थित गौरी ट्रेडर्स के कूलर गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कूलर का गोदाम जलकर राख हो गया। सैकड़ों कूलर जल गए। जिससे लाखों रुपए के नुकसान की आशंका व्यक्त की गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 
गौरी ट्रेडर्स के गोदाम में सैकड़ों कूलर बने हुए रखे थे। अचानक आग की लपेट होते देख पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना ताजगंज के फोर्स के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।
सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि आग पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काबू पा लिया है। इस समय आए दिन भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। वायरिंग पर लोड अधिक होने के चलते कहीं न कहीं शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इसलिए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
________________________________________
गौपूजन एवं छप्पनभोग सेवा कर मनाया चाणक्य का जन्मदिन और अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस
आगरा, 01 जून। चाणक्य सेना ने शनिवार को श्रीकृृष्ण गौशाला शाहगंज में गौपूजन एवं छप्पनभोग सेवा कर आचार्य चाणक्य का जन्मदिन और अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस मनाया।
पं. राहुल रावत ने पूरे विधि-विधान से गौमाता का पूजन कराया। चाणक्य सेना के सदस्य अपने साथ फल, शाक भाजी एवं अन्य खाद्य साम्रगी लेकर आये थे। इस तरह से गौशाला में गौमाता को छप्पनभोग की सेवा की गयी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चाणक्य जयंती और अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस के अवसर पर यह पहला प्रयास है, जिसे भविष्य में भी किया जाता रहेगा। चाणक्य सेना गौशाला के साथ निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिये भी काम कर रही है। इस मौके पर राहुल चतुर्वेदी, चन्द्रशेखर शर्मा, कैलाश नारायण मिश्रा, लोकेश पाठक, अमित शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश शर्मा, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।
________________________________________
लॉयर्स कॉलोनी में प्याऊ का शुभारंभ 
आगरा, 01 जून। लॉयर्स कॉलोनी में रोमसन्स चैरिटेबल सोसायटी ने आरओ वाटर प्लांट लगाकर प्याऊ का शुभारंभ किया। इससे पूर्व संस्था ने रामबाग चौराहे और नुनिहाई क्षेत्र में इसी तरह की प्याऊ का शुभारंभ किया था। 
इस अवसर पर विजय खन्ना, किशोर नारायण खन्ना, ललित, विकास, नीरज, सौरभ, रोहित मौजूद रहे।
________________________________________
प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजनाओं की जानकारी दी
आगरा, 01 जून। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम सदन के सभागार में कैंप का आयोजन कर सफाई मित्रों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के विषय में जानकारी दी गई। 
बैंक प्रतिनिधियों ने इस दौरान योजनाओं के विषय में सफाई मित्रों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने कहा कि सफाई मित्र इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर अपने व अपने परिवार और सुरक्षित कर सकते हैं।
लगभग दो सौ सफाई मित्रों विभिन्न योजनाओं में अपना पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में इण्डियन ओरवरसीज, बैंक ऑफ बडौदा, इंडियन बैंक, आर्यावर्त बैंक, एसबीआई, सेंट्रल बैंक और कैनरा बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लीड बैंक मैनजर अविनाश के अलावा जेडएसओ राजीव बालियान भी उपस्थित रहे। 
________________________________________
मारुति स्टेट में म्यूजिक क्लासेस शुरू
आगरा, 01 जून। संगम रेजिडेंसी, कलाकुंज, मारुति स्टेट में जानकी म्यूजिकल क्लासेस का शुभारंभ करते हुए आगरा कॉलेज की प्रोफेसर आन्शवना सक्सेना ने कहा, “शास्त्रीय संगीत हमारी सनातन परंपरा है और इस क्षेत्र में इस शास्त्रीय संगीत को प्रोत्साहन देने के लिए जानकी म्यूजिकल क्लासेस का शुरू होना एक अच्छा संकेत है।” अध्यक्षता करते हुए शास्त्रीय संगीत के मर्मज्ञ वरिष्ठ कलाकार सुभाष सक्सेना ने कहा, “गायन वादन जब भी जीवन से जुड़ता है तो वह आनंद का स्रोत बन जाता है आज का युग डिप्रेशन का युग है और उसे दूर करने का एकमात्र उपाय संगीत है।” 
संचालक लवेश अग्रवाल ने बताया कि केंद्र पर गायन और वादन दोनों विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक रविवार को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर नृत्य निर्देशिका कथक के लखनऊ घराने की प्रतिष्ठित कलाकार रुचि शर्मा, उर्वशी ,मोहित कुमार, अर्जुन गहलौत एवं अन्य संगीत क्षेत्र के प्रतिष्ठित कलाकार उपस्थित थे। संचालन सुशील सरित ने किया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments