Agra News -2: खबरें आगरा की -2..

_____________________________________
सिकंदरा क्षेत्र के घर में निकल आए दो सांप!
आगरा, 30 जून। थाना सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम लोहकरेरा गांव के निकट स्थित सक्सेना कॉलोनी के एक घर में रविवार की शाम अचानक दो सांपों के निकल आने से घरवालों के हाथ पांव फूल गए। वाइल्ड लाइफ के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर सांपों को पकड़ा और बाद में उन्हें दूर प्राकृतिक स्थल पा छोड़ दिया।
बताया गया है सक्सेना कॉलोनी निवासी अलीम के घर रविवार की शाम परिवारीजन टीवी देख रहे थे। तभी एक सांप रेंगते हुए दिखा। इसके बाद दूसरा सांप दिखा। 
सांपों को पकड़ने पहुंचे वाइल्ड लाइफ से ताज मोहम्मद ने बताया कि पहला वाला पीला सांप वुल्फ स्नेक था, जो सामान्य सर्प होता है। घर में कॉकरोच या छिपकली खाने के लिए आ जाता है। इसके काटने से कुछ नहीं होता है। वहीं दूसरा सांप ब्लैक कोबरा था, जो खतरनाक है। इसके काटने से इंसान मर भी सकता है।
_____________________________________
रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने दिया धरना
आगरा, 30 जून। यमुना शुद्धिकरण के लिए रविवार की शाम रिवर कनेक्ट कैंपेन सदस्यों ने आरती स्थल पर धरना देकर भाजपा नेताओं को वायदे स्मरण कराए। 
रिवर कनेक्ट कैंपेन संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी यमुना की सफाई शुरू नहीं हुई है। न ही बैराज निर्माण के लिए आखिरी एनओसी के प्रयास किए गए हैं। यमुना की तलहटी में जंगल की भी सफाई नहीं की गई है। 
धरने में चतुर्भुज तिवारी, डा देवशीष भट्टाचार्य, राहुल राज, दीपक राजपूत, दीपक जैन, पद्मिनी अय्यर ने भाग लिया।
_____________________________________
भारतीय महिला लेक्रोस टीम उज़्बेकिस्तान रवाना
आगरा, 30 जून। लेक्रोस एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से यहां आयोजित कोचिंग कैंप के बाद भारतीय महिला लेक्रोस टीम उज़्बेकिस्तान रवाना हो गई। 
शारदा वर्ल्ड स्कूल में सभी खिलाड़ियों को माला  पहनाकर उज़्बेकिस्तान के लिए रवाना किया। टीम की कप्तान सुनीता मीणा, कोच शकील खान व नीरज बत्रा ने सभी को विश्वास दिलाया कि हमारी टीम अच्छी है और हम पदक के दावेदार हैं। इस मौके पर डॉ. गरिमा यादव, डॉ. शिवकुमार तिवारी, आरती खुराना समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments