जीएसटी टीम ने पकड़ी 138 लाख की कर चोरी
आगरा, 28 जून। राज्य वस्तु एवं सेवा कर की टीम ने गुरुवार को ग्वालियर रोड स्थित सिल्वर टाउन नैनाना जाट में मुस्कान ट्रेडर्स पर कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच के बाद 138 लाख रुपये की कर अपवंचना पकड़ी गई। फर्म से 73 लाख रुपये कर के रूप में जमा कराए गए।
अपर आयुक्त ग्रेड 2 सर्वजीत के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार, भारतेंदु दत्त शुक्ला द्वारा टीम के साथ की गई कार्रवाई में कई गड़बड़ियां सामने आईं।
फर्म द्वारा जिन फर्मों से खरीद दिखाकर आईटीसी क्लेम की जा रही थी, उनकी पूर्ववर्ती फर्मों में कोई आईटीसी प्रदर्शित ही नहीं हो रही थी। इसके साथ ही जितनी आईटीसी प्रदर्शित की गई उससे अधिक आईटीसी क्लेम की गई। ई-वे बिल की जांच में सामने आया कि ई-वे बिल से की गई खरीद के कुछ मामलों में जो माल भेजा गया वो टोल प्लाजा से गुजरा ही नहीं और आईटीसी क्लेम कर ली गई।
जांच टीम में उपायुक्त जितेंद्र प्रताप सिंह, राकेश नारायण मिश्र, सहायक आयुक्त कमलेश तिवारी, विनीता श्रीवास्तव और जय प्रवेश, शुभेन्दु पांडे आदि शामिल रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments