आगरा के औद्योगिक विकास के लिए 1058 एकड़ में बनेगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर

आगरा, 03 जून। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने सोमवार को यहां समीक्षा बैठक करते हुए 1058 एकड़ में फैले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) आगरा परियोजना की प्रगति का मूल्यांकन किया। क्लस्टर विकसित होने से जिले को एक अत्याधुनिक निवेश गंतव्य में बदला जा सकेगा और औद्योगिक बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
बैठक में मयूर महेश्वरी ने एडीए को निर्देश दिया कि मुक़दमों के मामलों को हल करे और ऐसी भूमि पार्सल को जल्द यूपीसीडा को हस्तांतरित करे। उन्होंने जिला प्रशासन को शेष ग्राम सभा भूमि पार्सल यूपीसीडा को हस्तांतरित करने का भी निर्देश दिया। यूपी स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन, यूपी पावर कारपोरेशन, यूपी जल निगम, वन विभाग को भी अपने कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए गए। 
बैठक में यूपीसीडा के एसीईओ चर्चित गौड़, एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव, अपर आयुक्त राजेश यादव, पीजीएम यूपीसीडा राजीव त्यागी के साथ ही कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हुए।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments