आंधी से गिरे पेड़ और होर्डिंग, भगवान टाकीज पर साइनेज गिरा, बारिश से गर्मी के तेवर पड़े नरम

आगरा, 30 मई। शहर में गुरुवार की शाम आई आंधी से जगह-जगह होर्डिंग और पेड़ गिर गए। इससे रास्ते बंद हो गए। भगवान टाकीज पर साइनेज गिर जाने के कारण काफी देर तक एमजी रोड का रास्ता अवरुद्ध रहा। ऐसे में लोगों के सामने आवागमन अवरुद्ध होने की समस्या पैदा हो गई। नेहरू नगर, खंदारी केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर भी बीच सड़क पर पेड़ गिर गए। पूरे महीने से प्रचंड गर्मी को झेल रहे लोगों के लिए शाम को आंधी और बारिश ने कुछ हद तक गर्मी से राहत देने का काम किया।
आंधी से शहर की कई कॉलोनियों और मुख्य रास्तों पर पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए। लोगों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद नगर निगम ने अपनी टीम भेज कर रास्ते पर गिरे पेड़ और होर्डिंग्स को हटवाना शुरू करा दिया। एई दीपांकर सिंह ने बताया कि आंधी के दौरान एक पेड़ कमिश्नरी के पास, एक जयपुर हाउस और एक नार्थ विजय नगर कालोनी में गिरने की सूचना मिली थी, जिसे नगर निगम की टीम भेज कर हटवा दिया गया। इसके अलावा भगवान टाकीज पर पीडब्ल्यूडी का साइनेज होर्डिंग गिरने से जिसके कारण रास्ता बाधित हो गया, नगर निगम ने जेसीबी और कटर आदि के साथ कर्मचारियों को भेज कर वहां से होर्डिंग को काटकर हटवाया। जहां-जहां से सूचनाएं आईं, वहां टीमें भेजी गईं।
आंधी-तूफान ने देहात क्षेत्र में भी तबाही मचाई। तेज हवाओं के साथ बारिश ने कई जगह हालात खराब कर दिए। खेरागढ़, किरावली, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, एत्मादपुर आदि क्षेत्रों में भी पेड़ और मकान आदि गिरने की सूचनाएं मिलीं।
हालांकि सुबह से सूरज के तीखे तेवर रहे। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक तो गर्मी के तेवर इसकदर सख्त थे कि शहर के कई रास्ते और कॉलोनियां सूनसान पड़ी हुई थीं, लेकिन शाम चार बजे आई तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम बदल दिया और गर्मी से राहत देने का काम किया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments